scriptहॉट स्पॉट छावनी इलाके से पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले | Five more corona positives found in hot spot cantonment area | Patrika News

हॉट स्पॉट छावनी इलाके से पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले

locationकोटाPublished: May 24, 2020 10:45:23 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोटा. शहर में रविवार को 11 जने कोरोना संक्रमित मिले। इन से हॉट स्पॉट छावनी इलाके से एक ही दिन में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले। छावनी में बीते 3 दिन में 34 संक्रमित व्यक्ति मिलचुके है। कोटा में अब तक 384 कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा पहुंच चुका है। इनमें 16 जनों की मौत हो चुकी है।
 

हॉट स्पॉट छावनी इलाके से पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले

हॉट स्पॉट छावनी इलाके से पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले

कोटा. शहर में रविवार को 11 जने कोरोना संक्रमित मिले। इन से हॉट स्पॉट छावनी इलाके से एक ही दिन में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले। छावनी में बीते 3 दिन में 34 संक्रमित व्यक्ति मिल चुके है। कोटा में अब तक 384 कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा पहुंच चुका है। इनमें 16 जनों की मौत हो चुकी है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट में बजाजखाना निवासी 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव आई है। जबकि दोपहर में जारी रिपोर्ट में छावनी से 35 वर्षीय युवक व 55 वर्षीय बुजुर्ग तथा 16 साल की युवती व 52 साल की बुजुर्ग महिला आई है। रात को जारी रिपोर्ट में छावनी पालीवाल कम्पाउंड निवासी 38 वर्षीय युवक, जैन मंदिर के सामने निवासी 21,23 व 36 व्यक्ति तथा 24 व 44 वर्षीय महिला संक्रमित मिले।
बेटे के बाद मां भी पॉजिटिव

बजाजखाना निवासी महिला अपने बेटे के संपर्क में आने के बाद कोरोना के संक्रमण का शिकार हुई है। शनिवार को डीसीएम में कार्य करने वाला युवक कोरोना पॉजीविट आया था। परिजनों के भी सैंपल लिए गए, जिसमें उसकी मां पॉजीटिव आई है। वहीं छावनी में होमगार्ड जवान व उसकी 52 वर्षीय मां भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुई है। होमगार्ड हॉट स्पॉट क्षेत्र मकबरा में अपनी ड्यूटी दे रहा था। वहीं से वह संक्रमित हुआ है। शनिवार को होमगार्ड की पत्नी कोरोना पॉजीटिव आई थी।
पहले शूज, फिर सब्जी बेचने का किया काम

छावनी निवासी 35 वर्षीय युवक शूज की दुकान पर काम करता था। लेकिन लॉक डाउन में दुकान बंद होनेसे उसने सब्जी बेचने का काम किया। इस दौरान वह भी संक्रमण का शिकार हो गया। अब चिकित्सा विभाग की टीमें इनके सम्पर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो