scriptकोहरा देगा ट्रेन परिचालन को चुनौती, देशभर में कई ट्रेनें होगी प्रभावित | Fog will challenge train operations, many trains will be affected | Patrika News
कोटा

कोहरा देगा ट्रेन परिचालन को चुनौती, देशभर में कई ट्रेनें होगी प्रभावित

कोटा मंडल से चलने वाली कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी। इसलिए रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण पटना-कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 03239/03240 आगामी 3 दिसंबर से लेकर 26 फरवरी की अवधि में सप्ताह में एक दिन निरस्त भी रहेगी।

कोटाOct 13, 2021 / 08:37 pm

Jaggo Singh Dhaker

fog_148053.jpeg

Fog Safety Device Will Prevent Rail Accidents

कोटा. आगामी सर्दी के सीजन में दिसम्बर से फरवरी माह तक घना कोहरा पडऩे की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। ज्यादा कोहरा वाले रेलमार्गों पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की संभावना है। कोहरे के दौरान कोटा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी रात में पायदान निरीक्षण करके संरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा रेल फ्रेक्चर के खतरे को टालने के लिए ट्रेक की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। कोटा मंडल से चलने वाली कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस भी इससे प्रभावित होगी। इसलिए रेल प्रशासन ने कोहरे के कारण पटना-कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 03239/03240 आगामी 3 दिसंबर से लेकर 26 फरवरी की अवधि में सप्ताह में एक दिन निरस्त भी रहेगी। आगामी 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 की अवधि में कोटा-पटना-कोटा स्पेशल ट्रेन कानपुर-इटावा-आगरा कैंट-मथुरा-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर-फरूर्खाबाद-कासगंज-मथुरा-अचनेरा-भरतपुर होकर चलाई जाएगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 03239 पटना से प्रस्थान करके कोटा की ओर आने वाली स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर से लेकर 25 फरवरी की अवधि में प्रत्येक शुक्रवार को पटना से नहीं चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03240 कोटा से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से 26 फरवरी के बीच प्रत्येक शनिवार को कोटा से पटना के लिए प्रस्थान नहीं करेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजयकुमार पाल ने बताया कि पटना-कोटा-पटना ट्रेन कोहरा प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजरती है। जिसका प्रभाव इस गाड़ी की समयपालन पर पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की समयबद्धता को बनाए रखने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

Home / Kota / कोहरा देगा ट्रेन परिचालन को चुनौती, देशभर में कई ट्रेनें होगी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो