scriptखाद्य सुरक्षा योजना : 100 बीघा भूमि और ले रहे 2 रुपए किलो का गेहूं | Food security scheme | Patrika News

खाद्य सुरक्षा योजना : 100 बीघा भूमि और ले रहे 2 रुपए किलो का गेहूं

locationकोटाPublished: Jun 02, 2020 06:14:54 pm

Submitted by:

Dhirendra

उप जिला कलक्टर ने 89 लोगों को जारी किया नोटिस

खाद्य सुरक्षा योजना

खाद्य सुरक्षा योजना

कोटा. खाद्य सुरक्षा योजना की जांच के दौरान ऐसे सक्षम व्यक्ति सामने आ रहे हैं, जो हदें पार करते हुए अनुचित लाभ ले रहे हैं। कनवास उपखंड के बालूहेड़ा के खेड़ली और अन्य गांवों में इस तरह के मामले सामने आए हैं। ऐसे 89 लोगों को उप जिला कलक्टर ने नोटिस जारी किए हैं। जहां कई सक्षम लोग योजना का अनुचित लाभ रहे हैं। काकून्या में एक परिवार ऐसा है जहां एक महिला और उसके तीन पुत्रों ने अलग-अलग राशन कार्ड बना रखे हैं।
Read more : कोटा में आई खुशियां, गदगद हुए मुख्यमंत्री, प्रदेशवासियों को बधाई…

उनके पास लगभग 100 बीघा कृषि भूमि, 2 चार पहिया वाहन, 2 मकान कोटा में एवं 4 मकान गांव में बताए गए हैं। इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी। एक जने के विनोबा भावे नगर में मकान कार, लगभग 20 बीघा भूमि, गांव में डबल मंजिला मकान है। इस तरह कई जने हैं जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। इनके अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
Read more : ऑफलाइन क्लास शुरू होने का इंतजार कर रहे विद्यार्थी…

इनमें जगदीश प्रसाद, बाबूलाल, अजीत कुमार, सुरेश कुमार धाकड़, सत्यनारायण मालव, घनश्याम धाकड़, कन्हैयालाल,रामचन्द्र धाकड़, हेमराज धाकड़, जगदीश मालव, जगन्नाथ ,मोहम्मद आसिफ, रामभरोस मालव और माया कुमारी शामिल हैं। उप जिला कलक्टर राजेश डागा ने बताया कि पटवारी से उनका सत्यापन करा लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो