scriptवनमंत्री ने कोटा में कहा – जल्द लाएंगे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ | Forest Minister said - tiger again roar in Mukundra soon | Patrika News

वनमंत्री ने कोटा में कहा – जल्द लाएंगे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ

locationकोटाPublished: Jun 23, 2021 07:51:29 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. वन मंत्री सुखराम विश्नोई बुधवार को कोटा पहुंचे। सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान वन मंत्री ने कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में फिर से बाघों को लाया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें 4 से 5 माह का समय लगेगा। बाघों को लाने से पहले प्रे बेस बढाया जाएगा। एनटीसीए की टीम मुकुन्दरा का दौरा करेगी। इसके बाद बाघ लाए जाएंगे।

वनमंत्री ने कोटा में कहा - जल्द लाएंगे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ

वनमंत्री ने कोटा में कहा – जल्द लाएंगे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ

कोटा. वन मंत्री सुखराम विश्नोई बुधवार को कोटा पहुंचे। सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान वन मंत्री ने कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में फिर से बाघों को लाया जाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें 4 से 5 माह का समय लगेगा। बाघों को लाने से पहले प्रे बेस बढाया जाएगा। एनटीसीए की टीम मुकुन्दरा का दौरा करेगी। इसके बाद बाघ लाए जाएंगे।
एक प्रश्न के जवाब में वनमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अभयारण्य सुरक्षित हैं। अवैध खनन की शिकायत पर उन्होंंने कहा कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं आएगी। अतिक्रमण व अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इससे पहले कुछ लोग वन मंत्री से मिले व विभाग के अधिकारियों की शिकायत की। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी।
इससे पहले वन मंत्री ने किशोरपुरा स्थित वन विभाग के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और पौधारोपण व पौधों के वितरण पर चर्चा की। उन्होंने घर-घर पौधे वितरण योजना पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही वन अपराधों के पेंडिंग मामलों में कार्रवाई कर निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने अपराधों से सम्बन्धित रजिस्टर भी चैक किया।
…..
चीता प्रोजेक्ट पर की चर्चा
वनमंत्री विश्नोई के साथ विधायक भरत सिंह व कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी खनन समेत अन्य मामलों पर बातचीत की। विधायक सिंह ने बाघिन एमटी-4 को खुले जंगल में छोडऩे की बात बात रखी। उन्होंने कहा कि बाघिन को बाड़े में बंद मत रखो। एनक्लोजर से बाघिन को खुले में छोड़ा जाए और चीतों को लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया जाए।
अवैध खनन का मुद्दा उठाया
वनमंत्री से मिलने कांग्रेस कार्यकर्ता व वन विभाग से जुड़े ठेकेदार भी पहुंचे। इस दौरान हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने अवैध खनन का मामला उठाया। उप वन संरक्षक कोटा क्षेत्र में कार्य करने वाले वन ठेकेदारों ने कार्य के भुगतान रोकने को लेकर नाराजगी जताई। संवेदकों ने वनमंत्री को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। कोटा फॉरेस्ट कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम सिंह कुंतल, जनरल सेके्रट्री रामबाबू शर्मा, कपिल गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे। वन कार्यालय में हुई बैठक में संभागीय मुख्य वन संरक्षक मनोज पाराशर, वन्यजीव विभाग के मुख्य वन संरक्षक एसआर यादव, सहायक वन संरक्षक अनुराग भटनागर व तरुण कुमार मेहरा, मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सहायक वन संरक्षक आरएस भंडारी, बूंदी उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार, बारां के उपवन संरक्षक व झालावाड़ के सहायक वन संरक्षक भी शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो