scriptFormer BJP MLA from Rajasthan threatened officials, said, will not be | राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे | Patrika News

राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे

locationकोटाPublished: Jun 04, 2023 10:00:51 pm

. पूर्व विधायक समेत 16 जनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
. 380 बीघा जमीन से अधिक बेशकीमती जमीन पर कर रखा है अतिक्रमण

राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे
राजस्थान के बीजेपी के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकाया, बोला, जिंदा नहीं जा पाओगे
कोटा. भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और उसके भाइयों व परिजनों ने अतिक्रमण हटाने गए नगर विकास न्यास के अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाया कि कार्रवाई किए बगैर लौट जाओ नहीं तो यहां से जिंदा नहीं लौट पाओगे, चाहे पूरे राजस्थान की पुलिस बुला लेना। यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा की ओर से रविवार को पूर्व विधायक गुंजल समेत 16 जनों के खिलाफ रानपुर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक मुकुल शर्मा को सौंपी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.