अभियंता को मुर्गा बनाने व मारपीट करने के मामले में पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत बरी
कोटा. केईडीएल के अभियंता को मुर्गा बनाने व मारपीट करने के मामले में पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत मंगलवार को पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश हुए। जहां पर केईडीएल की ओर से पेश किए राजीनामे को देखते हुए उन्हें बरी कर दिया।

कोटा. केईडीएल के अभियंता को मुर्गा बनाने व मारपीट करने के मामले में पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत मंगलवार को पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश हुए। जहां पर केईडीएल की ओर से पेश किए राजीनामे को देखते हुए उन्हें बरी कर दिया।
read more : जोधपुर हाईकोर्ट का संविदा पर लगे कम्प्यूटर ऑपरेटरों के मामले में बड़ा फैसला
गौरतलब है कि जुलाई 2019 में गाडिया लुहार बस्ती में गरीबों के 10 से 40 हजार के बिजली बिल आ जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। राजावत तत्काल मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने बिजली अभियंताओं को मौके पर बुलवाकर मुर्गा बना दिया और माफ ी मांगने के लिए कहा। उसके बाद में केईडीएल ने उद्योग नगर थाने में राजावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बाद में केईडीएल द्वारा इस मुकदमे में अपना राजीनामा न्यायालय में पेश कर दिया था, जिसे देखते हुए राजावत को दोषमुक्त कर दिया।
read more : कोटा रेल मंडल: 135 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़े नई डिजाइन के एलएचबी कोच
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज