scriptगिरवी रखे चार बच्चों को मिली एक-एक लाख रुपए की मदद | Four children pledged get one lakh rupees | Patrika News

गिरवी रखे चार बच्चों को मिली एक-एक लाख रुपए की मदद

locationकोटाPublished: Nov 19, 2020 11:41:13 pm

Submitted by:

mukesh gour

शाहाबाद क्षेत्र के हैं ये बच्चे, खबर से प्रदेशभर में मच गया था हड़कम्प

गिरवी रखे चार बच्चों को मिली एक-एक लाख रुपए की मदद

गिरवी रखे चार बच्चों को मिली एक-एक लाख रुपए की मदद

बारां. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां ने बालश्रम एवं बाल शोषण के पीडि़त चार नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराकर एक लाख रुपए पीडि़त प्रतिकर की राशि स्वीकृत की गई है। शाहाबाद क्षेत्र के इन बच्चों जिनकी आयु क्रमश 12, 14, 11 एवं 17 वर्ष थी। राजस्थान पत्रिका ने 1 जुलाई 2019 को ‘यहां अपना पेट पालने के लिए रख देते हंै बच्चों को गिरवीÓ शीर्षक से समूचे प्रदेश में समाचार प्रकाशित किया गया था। इस पर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां ने संज्ञान लिया था।
read also : दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर फिर बाधित होगा ट्रेन परिचालन

जिला प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिव कुमार ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 75, 79 जेजे एक्ट एवं धारा 3, 14 बालश्रम प्रतिषोध अधिनियम में दर्ज हुई थी। उक्त चारों बच्चे आदिवासी वर्ग से हंै। चारों बच्चों की ओर से बाल कल्याण समिति ने पुनर्वास के लिए पीडि़त प्रतिकर समिति, बारां के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया था। पीडि़त प्रतिकर समिति ने प्रत्येक पीडि़त बालक को एक-एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। उक्त पीडि़त प्रतिकर की राशि 10 वर्ष तक के लिए प्रत्येक बच्चे के मियादी खाता में जमा कराई गई है। मियादी खाता में जमा राशि पर प्राप्त होने वाला त्रैमासिक ब्याज चारों बच्चों के बचत खाता में जमा होता रहेगा, जिसका उपयोग उनकी पढ़ाई लिखाई एवं देखभाल पर खर्च होगा। इन चार में से तीन बच्चों को टैगोर बालगृह में रखने के लिए बाल कल्याण समिति ओर से निर्देशित कर दिया गया है। उक्त बच्चों को एक प्रतिष्ठित सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दाखिला भी दिला दिया गया है। पीडि़त प्रतिकर समिति में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष होते हैं। पारिवारिक न्यायाधीश, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवंलोक अभियोजक सदस्य होते हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो