scriptOnline fraud in Kota..केबीसी का देकर झांसा, ठग ने फांसा | Fraud by KBC, thugs trapped | Patrika News

Online fraud in Kota..केबीसी का देकर झांसा, ठग ने फांसा

locationकोटाPublished: Apr 21, 2021 10:33:15 pm

ऑनलाइन ठगी करने वाले रोज नई-नई चाल से कर रहे ठगी

Online fraud in Kota..केबीसी का देकर झांसा, ठग ने फांसा

Online fraud in Kota..केबीसी का देकर झांसा, ठग ने फांसा

कोटा. ऑनलाइन ठग नित नए झांसे देकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे ही एक अज्ञात ठग ने बुधवार को एक युवती से 9 हजार रुपए की ठगी कर ली है। कुन्हाड़ी निवासी रूपालीसिंह ने बताया कि बुधवार को उसके मोबाइल पर एक वाट्सअप कॉल आया, जिसमें बताया कि आपके नाम की केबीसी लॉटरी में 25 लाख की लॉटरी निकली है। आप लॉटरी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताना, क्योंकि आजकल फ्रॉड के मामले आ रहे हैं। आप तुरंत बैंक खाते से ऑनलाइन 9 हजार रुपए डाल दें तो आपके खाते में लॉटरी के 25 लाख डाल दिए जाएंगे। झांसे में आकर रूपाली ने 9 हजार रुपए ठग के बैंक खाते में डाल दिए। थोड़ी देर बाद ठग ने फिर फोन कर कहा कि लॉटरी की राशि ज्यादा है, इसलिए आपको 16 हजार रुपए और जमा करवाने पड़ेंगे। ठगी का अंदेशा होने पर रूपाली ने और राशि जमा करने से मना कर 9 हजार रुपए लौटाने को कहा तो ठग उसे धमकाने लगा। रूपाली ने बताया कि उसे मामा-मामी कोविड अस्पताल में भर्ती है और ऑक्सीजन चढ़ रही है, इलाज के लिए रुपयों की सख्त जरूरत है। इसलिए 25 लाख की लॉटरी की बात सुनते ही नौ हजार रुपए ठग के खाते में डलवा दिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों में भी ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आए थे। पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ का कहना है कि लोगों को सजग रहना होगा। ऑनलाइन लॉटरी व अन्य तरह के झांसे देकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। ऐसे मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो