scriptपुलिसकर्मी बनकर धमकाया और लाखों ले उड़े | fraud crime news kota | Patrika News

पुलिसकर्मी बनकर धमकाया और लाखों ले उड़े

locationकोटाPublished: Jan 05, 2019 11:03:34 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

दो बाइक पर आए चार अज्ञात युवकों ने गजक व्यापारी को ठगा
 

kota news

पुलिसकर्मी बनकर धमकाया और लाखों ले उड़े

कोटा. रामपुरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक में शनिवार दोपहर दो बाइकों पर आए चार युवकों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए एक गजक व्यापारी को डरा-धमकाकर उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए।
रामपुरा पुलिस ने बताया कि तमिलनाडू निवासी गजक व्यापारी राजू अन्ना झालावाड़ में गजक बेचने का काम करता है। वह कोटा के रामपुरा बाजार से थोक गजक व्यापारियों से गजक खरीदकर ले जाता है और उसे झालावाड़ में रिटेल में आमजनों को बेचता था। राजू शनिवार को झालावाड़ से गजक लेने और पुराने माल का भुगतान करने के लिए करीब 1 लाख 45 हजार रुपए लेकर कोटा आया था। वह बस से एरोड्रम चौराहे के पास उतरा और रामपुरा आ गया। जब वह रामपुरा के गांधी-चौक से गुजर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर चार बदमाश आए। चारों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए राजू को बैग चेक करवाने को कहा। चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने बैग में रखे 1 लाख 45 हजार रुपए चोरी कर लिए। गजक का भुगतान करते समय राजू को वारदात के बारे में पता चला। इस पर उसने रामपुरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एएसपी राजेश मील का कहना है कि चारों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। लेकिन काफी धुंधले होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही। हालांकि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो