खुशखबरी: चम्बल रिवर फ्रंट पर आमजन की नि:शुल्क एंट्री, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
कोटाPublished: Sep 14, 2023 08:50:34 pm
Chambal River Front: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आमजन को बड़ा तोहफा देते हुए कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को नि:शुल्क देखने ए भ्रमण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है।


Chambal River Front: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आमजन को बड़ा तोहफा देते हुए कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट को नि:शुल्क देखने ए भ्रमण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद कोटा नगर विकास न्यास ने आमजन को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल देखने के लिए ऑनलाइन जीरो टिकट जारी करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल जनता को समर्पित करते हुए आमजन के लिए निशुल्क टिकट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर बैराज गार्डन एवं नयापुरा बावडी प्रवेश द्वार से क्यूआर कोड से जीरो टिकट जारी कर रिवर फ्रंट में प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे विजिट हो सकेगी। रिवर फ्रंट के रात के खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का आमजन लुत्फ उठा सकेगे।