scriptफ्री गेहूं लेना है तो यह खबर पढ़ लें | free wheats distribution to the poor people | Patrika News

फ्री गेहूं लेना है तो यह खबर पढ़ लें

locationकोटाPublished: May 28, 2020 07:31:44 pm

निशुल्क गेहूं के लिए ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से होगा पंजीकरण- कोरोना के चलते रोजगार विहीन हुए प्रवासियों-परिवारों को मिलेगी मदद

फ्री गेहूं लेना है तो यह खबर पढ़ लें

फ्री गेहूं लेना है तो यह खबर पढ़ लें

कोटा। राज्य सरकार ने प्रवासियों व कोरोना वायरस के चलते रोजगार विहीन हुए परिवारों को पांच किलो प्रति व्यक्ति गेहूं देने का निर्णय किया है। इसके लिए बीएलओ द्वारा सर्वे किया जाएगा। पात्र व्यक्ति स्वयं भी ई-मित्र पोर्टल के जरिए निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।निगम के प्राधिकारी एवं आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि कोरोना के चलते बड़ी संख्या में ऐसे प्रवासी राजस्थान में फं स गए हैं, जिनको खाद्य सुरक्षा योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। कोरोना लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में उद्योग-धंधे भी प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से कई परिवारों के समक्ष रोजगारविहीन होने की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। ऐसे परिवार भी हैं जो मजदूरी या दैनिक रोजगार करते थे तथा अब वे भी काम नहीं होने के कारण परेशान हैं।राज्य सरकार ने ऐसे लोगों के प्रति संवेदनशील रूख दिखाते हुए दो माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति निशुल्क गेंहू देने का निर्णय किया है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों एवं परिवारों का निशुल्क पंजीकरण करेंगे।राज्य सरकार ने निशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से भी दी है। प्रभावित व्यक्ति एवं परिवार ई-मित्र पोर्टल से भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो