गांधी सागर का जल स्तर 1304 पहुंचा, कभी भी खुल सकते हैं गेट
चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर बांध में सोमवार को जल स्तर 1304 फीट पहुंच गया है। दो दिन में इस बांध में आठ फीट पानी आ गया है।

कोटा। चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर बांध में सोमवार को जल स्तर 1304 फीट पहुंच गया है। दो दिन में इस बांध में आठ फीट पानी आ गया है।
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने से पानी की आवक 3.39 लाख क्यूसेक बनी हुई है। इसके चलते गेट खोलने की तैयारी है। हालांकि राणा प्रताप सागर और जवाहर सागर बांध में पानी की आवक थम गई है। इसलिए गांधी सागर से पानी छोडऩे पर पहले राणा प्रताप सागर बांध भरेंगे, उसके बाद पानी छोड़ा जाएगा।
राणा प्रताप सागर बांध का जल स्तर 1144.96 फीट है। जवाहर सागर बांध से पन बिजली घर से दो मशीनें चालू कर 1605 पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज के दो गेट एक-एक फीट खोलकर 2472 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उधर कालीसिंध नदी में सोमवार को जल स्तर उतार पर रहा।
पुलियाओं पर पानी आने के कारण जो मार्ग बंद थे, वह दोपहर बाद चालू हो गए हैं। उधर, मध्यप्रदेश को जोडऩे वाली पार्वती नदी की अयाना क्षेत्र की सूरथाक पुलिया पर करीब 20 घंटे बाद फि र से आवागमन शुरू हो गया है।
स्टेट हाइवे 70 पर बड़ौद ढिपरी कालीसिंध नदी की पुलिया पर प्रशासन ने मलवा हटाकर आवागमन चालू कर दिया है। उधर, पार्वती नदी के खातौली क्षेत्र में स्टेट हाइवे 70 की पुलिया पर पांच फीट पानी चल रहा है। इस कारण इस कोटा-खातौली से शिवपुरी मार्ग अवरुद्ध है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज