scriptआंध्र से दिल्ली ले जा रहे थे नशे की खेप, कोटा में पकड़े गए | ganja consignments taken from Andhra to Delhi, caught in Kota | Patrika News

आंध्र से दिल्ली ले जा रहे थे नशे की खेप, कोटा में पकड़े गए

locationकोटाPublished: Dec 03, 2019 08:41:54 pm

Submitted by:

mukesh gour

कोटा स्थित मंडाना टोल पर तलाशी के दौरान पकड़ा, दो गिरफ्तार

आंध्र से दिल्ली ले जा रहे थे नशे की खेप, कोटा में पकड़े गए

आंध्र से दिल्ली ले जा रहे थे नशे की खेप, कोटा में पकड़े गए

कोटा. नारकोटिक्स विभाग ने मंगलवार को झालावाड़ रोड पर मंडाना टोल नाके पर जांच के दौरान एक लक्जरी कार से 78 पैकेटों में भरा 167 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
read also : कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों से रूबरू हुए रेल मंत्री

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि कोटा के निवारक दल ने झालावाड-कोटा रोड़ पर मंडाना टोल नाके पर मंगलवार सुबह झालावाड़ की ओर से आ रही कार की तलाशी ली, तो डिक्की व पिछली सीटों के पीछे कप होल्डर्स को हटाकर अवैध गांजा भरा हुआ था। टीम ने कार में सवार दिल्ली की पालम कॉलोनी निवासी रूपनारायण व अजय कुमार को गिरफ्तार किया। कार में 78 पैकेट में भरा 167 किलो 600 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने यह गांजा आन्ध्रप्रदेश के राजमुंद्री जिले से लाना बताया है। वे इसे दिल्ली ले जा रहे थे। कार्रवाई में जेपी मीना, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार लौर, गजराज मीणा, मोहनचंद कलवार, मुकेश राठौर शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो