scriptथडिय़ों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चौराहों से हटे निजी बसें | Gathering of anti-social elements on the ridges, private buses removed | Patrika News
कोटा

थडिय़ों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चौराहों से हटे निजी बसें

पत्रिका के पुलिस-पब्लिक संवाद में जवाहर नगर थाना क्षेत्र के नागरिकों ने रखी समस्याएं दिए सुझाव

कोटाApr 16, 2021 / 08:50 pm

Ranjeet singh solanki

थडिय़ों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चौराहों से हटे निजी बसें

थडिय़ों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चौराहों से हटे निजी बसें

कोटा. राजस्थान पत्रिका की पहल पर आयोजित किए जा रहे पुलिस-पब्लिक संवाद की कड़ी में गुरुवार को जवाहर नगर थाना क्षेत्र के नागरिकों व युवाओं से वर्चुअल संवाद किया गया। इसमें क्षेत्र के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को इंगित करते हुए कैसे उनका समाधान किया जा सकता है, इस संबंध में सुझाव दिए। कोचिंग व हॉस्टल बाहुल्य क्षेत्र होने से सड़कों पर जगह-जगह अवैध रूप से थडिय़ां और बॉडियां लग गई हैं। इन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे अपराध की आशंका रहती है। तलवंडी चौराहे पर शाम को निजी बसें खड़ी होने से उत्पन्न समस्या की ओर से पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए समाधान की मांग उठाई है। पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने एक-एक समस्या पर पुलिस क्या एक्शन लेगी, इसकी जानकारी दी। भागीदार निभाने वाले सभी वक्ताओं ने पत्रिका की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पुलिस और जनता के बीच दूरियां कम होंगी और परस्पर विश्वास का भाव पैदा होगा।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते दुकानों, थडिय़ों पर बिना मास्क बैठे रहने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाई जाए। क्षेत्र में पुलिस गश्त और बढ़ाई जाए। – मनीष जैन, राजकुमार जैन
क्षेत्र में चाय की थडिय़ों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। खुले आम धूम्रपान करते हैं, ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही कॉलोनियों में भी मुख्य प्वॉइंट चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। किशन पाठक
पत्रिका की तरह पुलिस प्रशासन को भी क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद कायम करना चाहिए। बीट कांस्टेबल क्षेत्र में घूमकर लोगों से सीधा सम्पर्क रखेंगे तो आपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लग सकेगा। ईश्वर शर्मा
आम आदमी आज भी थाने में जाने से डरते हैं। पुलिस को सभी के साथ कानून सम्मत एक जैसी कार्रवाई करनी चाहिए। कई बार प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती। हर फरियादी की बात सुने। सुनीता काबरा
आईएल की ओर से इन्द्रविहार की ओर से जो नया रोड बनाया गया है, वहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रात में रोड पर अंधेरा रहता है। इसलिए रोड लाइटें लगाने के साथ पुलिस कर्मी तैनात करना उचित रहेगा। अवैध बॉडियों को हटाया जाए। राकेश जैन
पार्कों में शरारती तत्व घूमते रहते हैं। इससे महिलाओं व छात्राओं को परेशानी होती है। पार्कों में भी पुलिस को शाम के वक्त राउण्ड करना चाहिए। क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त और मजबूती से हो। योगेश
इस क्षेत्र में देशभर के कोचिंग छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। आए दिन आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। इसलिए राजीव गांधी नगर में पुलिस चौकी खोली जाए। नवीन मित्तल

अवैध बॉडियों में गुपचुप तरीके से मादक पदार्थों तक की बिक्री की जाती है। साथ ही, शरारती तत्वों का इन पर जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस गश्त कर ऐसे लोगों को पाबंद किया जाए। विमल कुमार
राजीव गांधी नगर में अतिक्रमण की भरमार है। पुलिस और प्रशासन को मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। बिना मास्क घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। अक्षत अग्रवाल

जवाहर नगर, इन्द्रविहार, राजीव गांधी नगर और तलवंडी में चोरी की वारदातें बहुत हो रही हैं। चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने चाहिए। जितेन्द्र जैन
तलवंडी चौराहे पर शाम के वक्त निजी बसों खड़ी हो जाती हैं। इससे जाम लग जाता है। आवागमन में लोगों को खासी परेशानी होती है। निजी बसों को अन्यत्र खड़ी करने की व्यवस्था की जाए। अनिमेष जैन
पिछले दिनों गैस की पाइप लाइन बिछाई गई थी, स्मैकची कई पाइप लाइन काट ले गए तो कई घरों से मीटर चुरा कर ले जाते हैं। इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण लगे। डॉ. के.के. पारीक
बेहिचक आएं, आपकी हर समस्या सुनेंगे
पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने कहा कि पत्रिका ने जनता के साथ सीधा संवाद कर क्षेत्र की समस्याएं जानने का सुअवसर दिया है। संवाद में जो समस्याएं और सुझाव आए हैं, उनकी निश्चित रूप से क्रियान्विति की जाएगी। कोई भी फरियादी व लोग बेहिचक थानों व संबंधित पुलिस अधिकारी के पास आएं, उनकी पूरी बात सुनी जाएगी और समाधान के पूरे प्रयास होंगे। अवैध थडिय़ों और गुमटियों को हटाने के संबंध में थानाधिकारी के माध्यम से यूआईटी को पत्र भेजा जाएगा। तलवंडी चौराहे पर निजी बसों के संबंध में उचित समाधान निकाला जाएगा। चोरी व अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए क्षेत्र में त्रिस्तरीय गश्त की जाती है। तेज गति से बाइक चलाने तथा तेज गति से हॉर्न बजाने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं। पार्कों में भी शाम के वक्त गश्त की व्यवस्था की जाएगी। आकस्मिक रूप से सादा वर्दी में भी पार्कों में जांच की जाएगी। बीट कांस्टेबल से हमेशा सम्पर्क में रहें, कोई भी घटना हो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।

Home / Kota / थडिय़ों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, चौराहों से हटे निजी बसें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो