scriptरेल प्रशासन असहाय, रोज लेट हो रही कोटा-पटना एक्सप्रेस | Getting late daily kota-Patna Express | Patrika News

रेल प्रशासन असहाय, रोज लेट हो रही कोटा-पटना एक्सप्रेस

locationप्रतापगढ़Published: Nov 06, 2016 11:36:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोटा. कोटा जंक्शन से पटना जाने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस का रैक घंटों देरी से आने के कारण यह ट्रेन लगभग रोज विलम्ब से रवाना हो रही है।

कोटा. कोटा जंक्शन से पटना जाने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस का रैक घंटों देरी से आने के कारण यह ट्रेन लगभग रोज विलम्ब से रवाना हो रही है। 

यात्रियों की ओर से डीआरएम और महाप्रबंधक को इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई के कोटा दौरे के समय भी यह मुद्दा उठा था। 
कोटा मंडल रेल प्रशासन ने जिन-जिन मंडलों से यह टे्रन गुजरती है, वहां के अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। 

रविवार को भी यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे देरी से रवाना हुई। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटना-कोटा एक्सप्रेस 6 घंटे 47 मिनट देरी से कोटा पहुंची। 
इस कारण वापसी में कोटा-पटना एक्सप्रेस भी विलम्ब हो गई। पटना-कोटा एक्सप्रेस का कोटा जंक्शन आने का समय दोपहर 12.55 बजे है, लेकिन यह टे्रन देरी से पहुंची। 

इस तरह वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस 6 घंटे 20 मिनट, अमृतसर-मुंबई स्वर्णमंदिर मेल 3 घंटे 14 मिनट, बीकानेर-बिलासपुर 1 घंटे 10 मिनट, गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस 3 घंटे, गोरखपुर-बान्द्रा अवध एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से पहुंची।

ट्रेंडिंग वीडियो