scriptGood News: Now 2 trains will stop at Nawa City railway station | Good News: अब राजस्थान के इस स्टेशन पर होगा 2 ट्रेनों का ठहराव | Patrika News

Good News: अब राजस्थान के इस स्टेशन पर होगा 2 ट्रेनों का ठहराव

locationकोटाPublished: Sep 19, 2023 08:10:30 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी रेल सेवाओं का प्रायोगिक तौर पर नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

train_cancel.jpg
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोटा। रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी रेल सेवाओं का प्रायोगिक तौर पर नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 4 दिन) का 18 सितम्बर से नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया है जिसका आगमन/ प्रस्थान समय 3:26/3:28 बजे तय किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट (सप्ताह में 4 दिन) का 18 सितम्बर से नावां सिटी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान रात 11:14/11:16 बजे दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.