scriptवो हाथ जोड़ते रहे, लेकिन “पत्थर” के हो गए भगवान | Government hospitalized woman did not get treatment for hours, death | Patrika News

वो हाथ जोड़ते रहे, लेकिन “पत्थर” के हो गए भगवान

locationकोटाPublished: Oct 31, 2020 05:59:13 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. एमबीएस चिकित्सालय में एक बार फि र चिकित्सक व स्टाफ की घोर लापरवाही सामने आई है। मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक महिला के उपचार को लेकर परिजन चिकित्सकों व स्टाफ के हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा।

वो हाथ जोड़ते रहे, लेकिन

वो हाथ जोड़ते रहे, लेकिन

कोटा. एमबीएस चिकित्सालय में एक बार फि र चिकित्सक व स्टाफ की घोर लापरवाही सामने आई है। मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक महिला के उपचार को लेकर परिजन चिकित्सकों व स्टाफ के हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा।
प्रेम नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उसकी बहन रघुराजपुरा कापरेन निवासी पार्वती बाई (42) को 25 अक्टूबर को लकवे की शिकायत पर एमबीएस के मेडिसिन वार्ड में बेड नम्बर 3 में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे उसे देखा तो वह तड़प रही थी।
परिजनों ने वहां उपस्थित चिकित्सक को चेक करने के लिए कहा तो उन्होंने थोड़ी देर रुकने के लिए कहा। स्टाफ से कहा तो उन्होंने ड्यूटी चेंज होने और नया स्टाफ आने पर चेक करने की बात कही।
परिजन चिकित्सक व स्टाफ के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन शाम 7 बजे तक मरीज को किसी ने नहीं देखा। उसके बाद सीएमएचओ को फोन किया। उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर से बात की। शाम 7.30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला के भाई ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नयापुरा थाने में शिकायत दी है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तब तक वह शव को नहीं उठाएंगे। इस मामले में उपाधीक्षक डॉ. समीर टंडन का कहना है कि मामले को दिखवा रहे हैं। उपचार में लापरवाही बरती गई तो जांच करवा कर उचित कार्रवाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो