scriptदेर रात IPS व RAS के तबादले, कोटा में एक आईपीएस और चार आरएएस लगाए | Government transferred two IPS and 20 RAS officers in state | Patrika News

देर रात IPS व RAS के तबादले, कोटा में एक आईपीएस और चार आरएएस लगाए

locationकोटाPublished: Oct 12, 2020 11:30:17 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

पत्रिका @ कोटा . जयपुर. राज्य सरकार ने सोमवार रात दो आइपीएस और बीस आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। स्थानांतरित किए गए 20 में से 5 आरएएस अफसरों को जोधपुर लगाया गया है। वहीं चार आरएएस अफसरों को कोटा लगाया गया है।

2 आइपीएस, 20 आरएएस के तबादले : एक आईपीएस, चार आरएएस कोटा लगाए

2 आइपीएस, 20 आरएएस के तबादले : डूंगरपुर से हटाए गए जय यादव को आरएसी कोटा लगाया

पत्रिका @ कोटा . जयपुर. राज्य सरकार ने सोमवार रात दो आइपीएस और बीस आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। डूंगरपुर से हटाए गए जय यादव का एक बार फिर तबादला किया गया। अब उन्हें सीआईडी (सीबी) से हटाकर कमांडेंट द्वितीय बटालियन, आरएसी कोटा के पद पर लगाया गया है।
आरपीटीसी जोधपुर के प्राचार्य राजेश कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर भेजा गया है। स्थानांतरित किए गए 20 में से 5 आरएएस अफसरों को जोधपुर लगाया गया है। वहीं चार आरएएस अफसरों को कोटा लगाया गया है।
इन आरएएस के हुए तबादले
नाम- नवीन पद
मोहन लाल प्रतिहार- विशेषाधिकारी (भूमि ), नगर विकास न्यास, कोटा
गोवर्धन लाल मीणा- जिला रसद अधिकारी, कोटा
दुर्गा शंकर मीना- जिला परिवहन अधिकारी, कोटा
दीपक मित्तल- एसडीएम कोटा
अरुण कुमार पुरोहित- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
महावीर खराड़ी- भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर
सीमा कविया- रजिस्ट्रार, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
रामचन्द्र- एडीएम, जोधपुर
महिपाल कुमार- उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जोधपुर
रिछपाल सिंह बुलडक- एडीएम, भीलवाड़ा
मंगला राम पूनिया- प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जोधपुर
गोरधन लाल शर्मा- एसडीएम जयपुर शहर दक्षिण
शीलावती मीणा— सहायक कलक्टर, सीकर
जगत राजेश्वर- उप निदेशक, नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर
सुशीला वर्मा- सहायक भू प्रबंध अधिकारी, बीकानेर
नरेन्द्र कुमार मीणा- एसडीएम चिकली (डूंगरपुर )
मनमोहन मीणा- एसडीएम शाहपुरा ( जयपुर )
प्रतीभा- एसडीएम फतेहपुर (सीकर )
अर्चना व्यास- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जैसलमेर
रोहित चौहान- एसडीएम बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो