scriptग्राम पंचायतें पट्टे देने में शहरी निकायों से आगे | Gram Panchayats ahead of urban bodies in giving lease | Patrika News

ग्राम पंचायतें पट्टे देने में शहरी निकायों से आगे

locationकोटाPublished: Nov 16, 2021 11:20:06 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा जिले की ग्राम पंचायतों ने 13 हजार 746 पट्टे जारी किए। औसत प्रति शिविर करीब 155 पट्टे जारी किए गए। यह शिविरों की संख्या के अनुपात में यह आंकड़ा राज्य में सर्वाधिक है। इसके अलावा कोटा जिले के शिविरों में 99.63 प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

patte.jpg
कोटा. राज्यभर में प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान चल रहा है। कोटा जिले में आवासीय पट्टे देने में शहरी निकायों से आगे ग्राम पंचायतें हैं। जिले में 14 नवम्बर 2021 तक 86 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए। इन ग्राम पंचायतों ने 13 हजार 746 पट्टे जारी किए गए। औसत प्रति शिविर करीब 155 पट्टे जारी किए गए। यह शिविरों की संख्या के अनुपात में यह आंकड़ा राज्य में सर्वाधिक है।
कोटा उत्तर निगम और कोटा दक्षिण नगर निगम ने मिलकर अब तक लगे शिविरों में करीब 545 पट्टे जारी किए हैं और लाडपुरा की कसार ग्राम पंचायत ने एक ही दिन में 740 पट्टे जारी किए। इसके अलावा कोटा जिले के शिविरों में 99.63 प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। खास बात यह भी रही कि इस बार घुमंतु, अद्र्धघुमंतु परिवारों को भी पट्टे दिए जा रहे हैं, कोटा जिले में ऐसे 1100 परिवारों को पट्टे जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 179 आवेदकों को किस्त जारी की गई और 2257 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। राज्य में 33 जिलों में अभी तक 5676 शिविरों लगाए गए, इनमें कुल 4 लाख 3 हजार 75 पट्टे जारी किए जा चुके हैं।
यह है निगमों का हाल
शहरी निकाय पट्टे देने में गांवों की सरकार से पीछे हैं। कोटा दक्षिण नगर निगम में अभी तक 26 पट्टे और कोटा उत्तर निगम ने अभी तक करीब 519 पट्टे जारी किए हैं। कोटा दक्षिण निगम में आवासन मंडल और नगर विकास न्यास का क्षेत्र ज्यादा आता है, दक्षिण निगम में अभी तक केवल 250 ही आवेदन आए हैं।
हाड़ौती की यह है स्थिति
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बूंदी जिले में 111 शिविरों में 12 हजार 163, बारां में 132 शिविरों में 12 हजार 291 और झालावाड़ जिले में 165 शिविरों में 12045 पट्टे जारी किए गए।
नगर विकास न्यास ने 4397 पट्टे जारी किए
नगर विकास न्यास कोटा ने अभी तक 24 शिविरों में करीब 4397 पट्टे जारी किए हैं। इनमें कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के 3931, कच्ची बस्ती के 265 और करीब 201 फ्री होल्ड पट्टे जारी किए गए।
घर-घर सर्वे कर रहे
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है।

-ममता तिवाड़ी, सीईओ, जिला परिषद कोटा
कोटा दक्षिण निगम में आवासन मंडल और नगर विकास न्यास का क्षेत्र काफी विस्तारित है, ऐसे में न्यास के शिविरों में भी पट्टे जारी किए जा रहे हैं।-कीर्ति राठौड़, आयुक्त, कोटा दक्षिण निगम

शिविरों में प्राप्त आवेदन के अनुपात में पट्टे जारी करने की स्थिति अच्छी है, अभी शिविर जारी हैं। हर पात्र आवेदक को पट्टे जारी किए जाएंगे।-गजेन्द्र सिंह, उपायुक्त, कोटा उत्तर निगम
प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे जारी करने का कार्य लगातार जारी है। अभी पर्याप्त समय है, कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टे से वंचित नहीं रहेगा। न्यास की पूरी टीम इस कार्य में जुटी है।
-चंदन दुबे, उप सचिव, नगर विकास न्यास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो