scriptकोटा शहर को हरा भरा बनाने को उमड़े संगठन, एक दिन में लगाए 700 से ज्यादा पौधे | green city kota : more than 700 plants planted in a day | Patrika News

कोटा शहर को हरा भरा बनाने को उमड़े संगठन, एक दिन में लगाए 700 से ज्यादा पौधे

locationकोटाPublished: Jul 09, 2020 01:35:03 am

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा शहर को हरा भरा बनाने को उमड़े संगठन, एक दिन में लगाए 700 से ज्यादा पौधे, रोटरी क्लब कोटा, भाजपा शहर व छावनी मंडल और एनएसयूआई ने किया पौधारोपण

कोटा शहर को हरा भरा बनाने को उमड़े संगठन, एक दिन में लगाए 700 से ज्यादा पौधे

रोटरी क्लब कोटा, भाजपा शहर व छावनी मंडल और एनएसयूआई ने किया पौधारोपण

कोटा. रोटरी क्लब कोटा की ओर से बुधवार को रेलवे अस्पताल में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण का अभिन्न अंग हैं और मनुष्यों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में अनगिनत लाभ देते हैं। हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाकर देखभाल करनी चाहिए। सचिव लक्ष्मणसिंह खींची ने बताया कि क्लब द्वारा 11 हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया है। इसी के तहत बुधवार को रेलवे हॉस्पिटल एवं रेलवे बाल मंदिर स्कूल परिसर में 202 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में चीफ मेडिकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ. आशीष मुखर्जी, डॉ. सुषमा भटनागर, सीनीयर कनसल्टेंट डॉ. अनिल उपाध्याय समेत रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व अन्य लोग उपस्थित रहे।
500 से अधिक पौधे
कोटा. भाजपा शहर की ओर से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर पौधारोपण पर लगातार तीसरे दिन बुधवार को 42 बूथों पर 500 से अधिक पौधे लगाए गए। शहर अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी ने यह जानकारी दी। जयंती के उपलक्ष्य में छावनी मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी वार्डों में पौधारोपण का कार्यक्रम जारी है। दस दिवसीय अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर पौधे लगाए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अजय चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री शिवनारायण शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदनलाल प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोटा शहर को हरा भरा बनाने को उमड़े संगठन, एक दिन में लगाए 700 से ज्यादा पौधे
विश्वविद्यालय में पौधे लगाए
कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के जुड़े छात्रों ने पौधे रोपे। छात्र जयेश शृंगी ने बताया कि ग्रीन अभियान के तहत दस दिन तक पौधे रोपे जाएंगे। इसके तहत समस्त महाविद्यालयों में पौधारोपण किया जाएगा। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राखी गौतम रहीं। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तरुण चतुर्वेदी, विशाल मेवाड़ा, योगेश चावला, सुहैब, भव्य पोरवाल, अमन गौतम, साहिल खान सहित कई छात्र मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो