script

कैसे होगा नगर में प्रकाश जब नगर निगम की बैठक में मोबाइल की रौशनी में पढ़ा गया प्रस्ताव

locationफैजाबादPublished: Apr 11, 2018 01:40:19 pm

अयोध्या नगर निगम की बैठक में गुल हुई बिजली अँधेरे में शुरू हुई बैठक पार्षदों ने जताई नाराजगी

Ayodhya Nagar Nigam meeting held in without Light

Nagar Nigam Ayodhya

फैजाबाद : एक तरफ अयोध्या नगर निगम के नवागत महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अयोध्या फैजाबाद शहर के विकास और सौंदर्य को बढ़ाने को लेकर विकास योजनाओं का पुलिंदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा ,वहीं दूसरी तरफ एक दिलचस्प पहलू यह भी है की अयोध्या नगर निगम की बोर्ड की बैठक इसलिए नहीं संचालित हो पाई क्योंकि बैठक के दौरान सदन में अंधेरा था और सदन के सदस्यों के बीच मोबाइल की रोशनी में प्रस्ताव पढ़ा गया .यह तस्वीर नजर आई बुधवार को फैजाबाद के गांधी सभागार में ,जहां पर आयोजित बोर्ड बैठक में आलम यह रहा की महापौर और नगर निगम के आयुक्त समेत सभी पार्षद मौजूद थे . लेकिन सदन में लाइट ही नहीं थी और अंधेरे में ही नगर की विकास योजनाओं से जुड़ा प्रस्ताव मोबाइल की रोशनी में पढ़ा गया . वही जिन पार्षदों को प्रस्ताव पत्र सौंपा गया था उन्होंने भी मोबाइल की टार्च जला कर प्रस्ताव को पढ़ा .

अयोध्या नगर निगम की बैठक में गुल हुई बिजली अँधेरे में शुरू हुई बैठक पार्षदों ने जताई नाराजगी

इस व्यवस्था को लेकर सदन में मौजूद सदस्यों ने भारी नाराजगी जताई और व्यवस्था बदलने की मांग की . नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण अंधेरे में ही सदन की कार्रवाई शुरू की गई . जिसमें पार्षदों ने सभी पार्षद पदाधिकारियों को CUG नंबर देने का प्रस्ताव रखा . वही अयोध्या के प्राचीन कुंडों और तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपए बजट बनाने की मांग की . पिछले ठंडी के मौसम में चौक-चौराहों पर जलाई गई लकड़ियों की मात्रा उपलब्धता तथा आवंटित की गई धनराशि की जांच करने की मांग की और अगली बैठक में बेहतर व्यवस्था दिए जाने के लिए कहा . करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक सिर्फ औपचारिकता निभा कर समाप्त हो गई ,क्योंकि सदन में प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी . वहीँ इस मामले पर जब पत्रिका टीम ने अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि अचानक मौसम खराब होने और आंधी की वजह से प्रकाश की व्यवस्था बाधित हुई है . अगली बार से व्यवस्था बेहतर की जाएगी . दिलचस्प बात यह है कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रकाश के लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण बैठक समय से पहले ही खत्म हो गई .बैठक में 80 करोड़ का बजट पेश हुआ .

ट्रेंडिंग वीडियो