scriptभगवान बनकर आया गार्ड, महिला और नवजात की जान बचाई | Guard came as god, saved the life of woman and newborn | Patrika News

भगवान बनकर आया गार्ड, महिला और नवजात की जान बचाई

locationकोटाPublished: Oct 17, 2019 06:12:50 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

अस्पताल के अंदर रेम्प पर दर्द से तड़प रही थी प्रसूता, गायनिक वार्ड तक लेकर जाते रास्ते में हो गई डिलेवरी

Guard came as god, saved the life of woman and newborn

Guard came as god, saved the life of woman and newborn

कोटा. नए अस्पताल में बुधवार देर शाम सुरक्षा गार्ड के हाथों महिला का प्रसव हो गया। घटना तब हुई जब प्रसूता रेम्प से होकर गायनिक वार्ड में जा रही थी, तभी अचानक उसे दर्द उठा। महिला वहीं नीचे लेट गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे सुरक्षागार्ड ने उसे संभाला और उसे उठाकर गायनिक वार्ड की तरफ दौड़ा। बीच रास्ते में ही उसका प्रसव हो गया। इसके बाद प्रसूता व बच्ची को गायनिक वार्ड में पहुंचाया गया।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील के अनुसार बूंदी के जाखमुण्ड निवासी अर्जुन लाल अपनी पत्नी ममता को लेकर नए अस्पताल पहुंचा था। वह पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाने चला गया। इस बीच गायनिक वार्ड जाते समय बीच में ही ममता को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके साथ उसकी सास व एक महिला थी। ममता वहीं लेट गई और दर्द से तड़पने लगी।
तभी वहां से गुजर रहे सुरक्षा गार्ड मुकेश मीणा ने प्रसूता को गोद में उठाया और दौड़ता हुआ गायनिक वार्ड में लेकर पहुंचा, लेकिन इस बीच ममता ने रास्ते में बच्ची ने जन्म दे दिया। गनीमत रही कि महिला के कपड़े उसके हाथों में थे। इस वजह से नवजात नीचेे नहीं गिरी। गार्ड ने दोनों को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे संभाला।

ट्रेंडिंग वीडियो