scriptअतिथि बने अभ्यर्थी, कोटा ने किया स्वागत | Guest became the candidate, Kota welcomed | Patrika News
कोटा

अतिथि बने अभ्यर्थी, कोटा ने किया स्वागत

कोटा जिले में 142 केन्द्रों पर आज राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में राजस्थान और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इनके कोटा पहुंचने पर अतिथियों की तरह स्वागत किया गया।

कोटाSep 26, 2021 / 10:16 am

Jaggo Singh Dhaker

kota.jpg
कोटा. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा देने के लिए कोटा पहुंचे दूसरे राज्य और जिलों के अभ्यर्थियों को हर जरूरी सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने हरसंभव तैयारी की है। ठहरने, भोजन और परिवहन के साधनों का प्रबंधन किया है। नगर निगम की ओर से इंदिरा रसोई के माध्यम से खाने के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की गई है। कोटा जंक्शन पर ट्रेन से उतरते ही अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया और वहीं उन्हें व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह और पुलिस के अधिकारी खुद अभ्यर्थियों को हरसंभव सुविधा जुटाने के लिए जुटे रहे। कोटा में पाली से आई सुप्रिया चौधरी ने बताया कि कोटा जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों के अच्छी व्यवस्था की है। इससे पहले सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी कोई असुविधा नहीं हुई। अब रीट के अभ्यर्थियों को हर संभव सुविधा दी जा रही है। वहीं संदीप ढाका ने कहा, राजस्थान सरकार की सकारात्मक सोच के कारण इस बार ऐसी पहल हुई है। कोटा में अभ्यर्थियों का मेहमानों की तरह स्वागत करना अच्छी पहल है। सामाजिक संस्थाओं ने भी अपनापन दिखाते हुए रहने और खाने की व्यवस्था की है। मध्यप्रदेश से आए विजय प्रभात और बिहार से आए अभ्यर्थियों ने भी कोटा में की गई व्यस्थाओं की सराहना की। रीट की परीक्षार्थी रेनू चौधरी ने कहा, व्यवस्थाओं को देखकर लग रहा है कि रविवार को उन्हें परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रीट परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश एवं हरियाणा से भी परीक्षार्थी कोटा आए हैं। जिन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की। पटना से आई कुमारी सृष्टि, ज्योति, हरियाणा से आई मोनिया, आगरा से आए परीक्षार्थी देवप्रकाश ने सभी व्यवस्थाओं के लिए सरकार के प्रयासों को देशभर के राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा, सभी राज्य ऐसा करें तो कहीं भी अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो।

Home / Kota / अतिथि बने अभ्यर्थी, कोटा ने किया स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो