scriptविधानसभा में गूंजा हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला | hadoti kishan | Patrika News

विधानसभा में गूंजा हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला

locationकोटाPublished: Feb 25, 2020 11:21:37 pm

संसदीय मंत्री बोले, कोटा संभाग में पांच मृतक किसानों के परिवारों को दो-दो लाख की सहायता राशि दी

विधानसभा में गूंजा हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला

विधानसभा में गूंजा हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला

कोटा. विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में कोटा संभाग में कृषि कार्य के दौरान हुई किसानों की मौत का मामला गूंजा। रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने किसानों की मौत के मामले में सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उधर, जवाब में संसदीय कार्य मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने कृषि विपणन मंत्री की ओर से बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के अंतर्गत कोटा संभाग में पांच मृतक किसानों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा संभाग में 8 किसानों की मौत हुई, जिनमें सुरेन्द्र कुमार की विद्युत करंट से, रोडूलाल, राजाराम, रामेश्वर एवं प्रहलाद धाखड़ की सर्पदंश व जहरीले कीड़े से, रामविलास व हीरालाल की सिंचाई करते समय तथा कंवर लाल की खेत पर धनिया काटते समय सर्दी के कारण मृत्यु हुई थी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सुरेन्द्र कुमार, रोडू़लाल, राजाराम, रामेश्वर व प्रहलाद धाखड़ को दो-दो लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जबकि रामबिलास के परिजनों ने आवेदन नहीं किया। हीरालाल के परिजनों द्वारा एफ आईआर दर्ज नहीं करवाई तथा कंवर लाल की सर्दी से मौत होने व राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना की गाइडलाइन की पूर्ति नहीं होने के कारण सहायता राशि नहीं मिल पाई। इससे पहले विधायक दिलावर के मूूल प्रश्न के जवाब में धारीवाल ने बताया कि कोटा संभाग में अक्टूबर 2019 से 18 फ रवरी 2020 तक झालावाड़ जिले में तीन, बूंदी जिले में दो, बारां जिले में एक व कोटा जिले में दो कुल 8 किसानों की मृत्यु हुई है। उन्होंने विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी में रात्रि को बिजली देने से पिलाई करते समय किसी की भी मौत सर्दी के कारण नहीं हुई है, लेकिन 10 दिसम्बर 2019 को रामगंजमण्डी के सुकेत निवासी कंवरलाल की मृत्यु धनियां काटते समय ठंड के कारण हुई है। ठंड लगने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान मापदण्डों में नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो