scriptराममंदिर निर्माण में काम आएगी हल्दीघाटी की मिट्टी | Haldighati soil will be useful in the construction of Ram temple | Patrika News

राममंदिर निर्माण में काम आएगी हल्दीघाटी की मिट्टी

locationकोटाPublished: Aug 04, 2020 01:19:21 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने 1990 में कार सेवक यात्रा में भाग लिया था। उस समय उन्होंने जमीन पर सोनेका लिया था संकल्प। अब पूरा हो रहा हैे संकल्प। तभी से नहीं पहने रहे थे माला।

madan_dilber_1.jpeg

पूर्व मंत्री मदन दिलावर सोमवार को हल्दीघाटी से आए मिट्टी कलश को लेकर कार से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

कोटा. कोटा जिले से रामगंजमंडी विधायक और पूर्व मंत्री मदन दिलावर सोमवार को हल्दीघाटी से आए मिट्टी कलश को लेकर कार से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। वे राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के साक्षी बनेंगे। दिलावर को कोटा से गाजे-बाजे के साथ रवानगी दी गई।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी ने बताया कि दिलावर ने 1990 और 1992 की कार सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई थी। दिलावर 1990 में कार सेवकों के साथ अयोध्या गए थे। दस दौरान उन्हें करीब पौने 200 किमी दूर पैदल चलना पड़ा। रास्ते में रोके जाने पर उन्होंने जमानत कराने से भी इनकार कर दिया था। उस समय उन्होंने मंदिर बनने तक जमीन पर सोने और माला नहीं पहनने का संकल्प लिया था, जिसे वे अभी तक निभाते आ रहे हैं। अब यह संकल्प पूरा हो रहा है।
शहर अध्यक्ष सोनी ने दिलावर को राम नामी दुपट्टा, श्रीफल और साफा पहनाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित शर्मा, जिला मंत्री सियाराम वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष देबू राही, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार मेहता, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष डॉ. बद्री गोचर आदि मौजूद थे। पूर्व जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह भाणावत ने दिलावर को राम नाम की पुस्तिका में 176000 राम नाम लिखकर अयोध्या के लिए भेंट की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो