शहर में मुख्य मार्गों-चौराहों व अन्य पॉइंटों पर सुबह 9 बजे से ही यातायात पुलिसकर्मी तैनात हो गए। अचानक सभी जगह पुलिसकर्मी तैनात देख वाहन चालक भी ठिठक गए। जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था, उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख अपने वाहन वापस मोड़ लिए। कई लोग पुलिसकर्मियों से नजर बचाकर या गाड़ी तेज चलाकर निकल भागे। कुछ लोगों ने तो अपने रास्ते बदल लिए। कई लोग गली-कूंचों से निकले। शहर के झालावाड़ रोड पर एरोड्राम के सामने तथा घोड़वाले बाबा चौराहे पर पुलिस की सख्ती देख वाहन बिना हेलमेट के कई वाहन पकड़े गए। घोड़ेवाला चौराहा पर तो पुलिसकर्मी को देख तेज गति से बाइक चलाने से एक वाहन गिर गया। उसे पुलिसकर्मी ने ही उठाया। उसके साथ महिला ने चालान नहीं बनाने के लिए हाथा-जोड़ी की। ऐसे ही नजारे शहरभर में नजर आए। उधर पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) रामकल्याण मीणा ने बताया कि एक दिवसीय अभियान के तहत शहरभर में कुल 890 चालान बनाए गए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग करें।
शहर में मुख्य मार्गों-चौराहों व अन्य पॉइंटों पर सुबह 9 बजे से ही यातायात पुलिसकर्मी तैनात हो गए। अचानक सभी जगह पुलिसकर्मी तैनात देख वाहन चालक भी ठिठक गए। जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था, उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख अपने वाहन वापस मोड़ लिए। कई लोग पुलिसकर्मियों से नजर बचाकर या गाड़ी तेज चलाकर निकल भागे। कुछ लोगों ने तो अपने रास्ते बदल लिए। कई लोग गली-कूंचों से निकले। शहर के झालावाड़ रोड पर एरोड्राम के सामने तथा घोड़वाले बाबा चौराहे पर पुलिस की सख्ती देख वाहन बिना हेलमेट के कई वाहन पकड़े गए। घोड़ेवाला चौराहा पर तो पुलिसकर्मी को देख तेज गति से बाइक चलाने से एक वाहन गिर गया। उसे पुलिसकर्मी ने ही उठाया। उसके साथ महिला ने चालान नहीं बनाने के लिए हाथा-जोड़ी की। ऐसे ही नजारे शहरभर में नजर आए। उधर पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) रामकल्याण मीणा ने बताया कि एक दिवसीय अभियान के तहत शहरभर में कुल 890 चालान बनाए गए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग करें।