scriptआधी रात को कोटा में बजरंग बली ने दिए दर्शन | hanuman statue set out for sangam bath | Patrika News

आधी रात को कोटा में बजरंग बली ने दिए दर्शन

locationकोटाPublished: Feb 17, 2020 02:27:25 am

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

संगम स्नान के लिए भीलवाड़ा से निकली 64 टन वजनी हनुमान प्रतिमा, 2100 किमी. का सफर तय करेगी

आधी रात को कोटा में बजरंग बली ने दिए दर्शन

आधी रात को कोटा में बजरंग बली ने दिए दर्शन

कोटा .भीलवाड़ा से संगम स्नान के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुई 64 टन वजनी और 28 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा रविवार देर रात को कोटा पहुंची। इस प्रतिमा को विशेष रूप से बनवाए गए 28 पहियों वाले 60 फीट लंबे ट्रोले में रखा गया है। प्रतिमा को प्रयागराज में स्नान के बाद फिर भीलवाड़ा लाया जाएगा। यहां इसकी स्थापना की जाएगी।
read more : कोटा में नगर निगम चुनावों के लेकर आई बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

आधी रात को कोटा में बजरंग बली ने दिए दर्शन
15 दिन की होगी यात्रा

प्रतिमा को महंत बाबूगिरी के नेतृत्व में प्रयागराज ले जाया जा रहा है। प्रतिमा को वहां ले जाने और वापस लाने में 15 दिन लगेंगे। यात्रा भीलवाड़ा से गंगापुर, नाथद्वारा , उदयपुर , चित्तौड़गढ़, कोटा, शिवपुरी सहित करीब जाने व आने में 2100 किलोमीटर का सफर तय करेगी। प्रतिमा को कोटा में दर्शन के लिए रखा जाएगा । यात्रा में महंत बाबूगिरी महाराज भी मौजूद है , इस धार्मिक यात्रा में जगह-जगह भगवान हनुमानजी की पूजा-अर्चना भी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो