scriptखुश खबर : आधार के नहीं पड़ेगा भटकना, ई-मित्र केन्द्रों को मिला अधिकार | Happy news: the base will not fall wandering, e-friendly centers get | Patrika News

खुश खबर : आधार के नहीं पड़ेगा भटकना, ई-मित्र केन्द्रों को मिला अधिकार

locationकोटाPublished: Jul 10, 2019 01:24:47 am

Submitted by:

Anil Sharma

पहले चरण में सरकारी इमारतों में खुले ई मित्र केंद्रों पर मिलेगी सहूलियत….सिर्फ एक क्लिक पर ई मित्र संचालक शुरू कर सकेंगे आधार कार्ड बनाने का काम…

kota

aadhar card

कोटा. बैंक और डाकघरों के बाद अब ई मित्र केंद्रों पर भी आधार कार्ड बनवाए जा सकेंगे। हालांकि मॉनीटरिंग के लिहाज से सरकार ने पहले चरण में सिर्फ सरकारी इमारतों में चल रहे ई मित्र केंद्रों को ही यह सुविधा देने का फैसला किया है। इसके लिए ई मित्र संचालक महज एक क्लिक पर सुविधा अपलोड कर सकेगा। आधार कार्ड बनवाने या उसमें कोई फेरबदल करवाने के लिए बैंक और डाकघरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक सरकारी इमारतों में ई मित्र कियोस्क चला रहे संचालकों को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया है। इसके लिए ई मित्र संचालक को ई-मित्र पोर्टल पर जाकर संबंधित सैटिंग चेंज करनी होगी। जिसके बाद वह आधार कार्ड भी बना सकेंगे। डीओआईटी कोटा के प्रोग्रामर धीरज कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए रेटिना और फिंगर स्केनर की जरूरत पड़ेगी जो अधिकांश ई मित्र संचालकों के पास मौजूद है। हालांकि अभी तक सिर्फ राजीव गांधी सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी, स्कूल या किसी सरकारी दफ्तर व इमारत में लगे हुए ई मित्र कियोस्क के संचालक ही इसका फायदा उठा सकेंगे। ताकि इन आधार केंद्रों की नियमित मॉनीटरिंग हो सके और कमीशनखोरी या फिर डेटा सिक्योरिटी के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो पाए। ई मित्र कियोस्क पर आधार सेवा केंद्र लेने के लिए संचालकों को एप्लीकेशन सर्विस लिंक पर जाकर सिर्फ एप्लीकेशन फॉर आधार सेंटर चयनित करना होगा। इसके बाद उनके रिकॉर्ड का परीक्षण कर उन्हें यह सुविधा दे दी जाएगी।
मिलेगी राहत
ई मित्र केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा दूर दराज के इलाकों में बसे गांव और ढ़ाणियों के लोगों को फायदा होगा। उन्हें कई किमी दूर स्थित डाकघरों और बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो