scriptशुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज | health expo in kota, walk-o-run on sunday | Patrika News

शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज

locationकोटाPublished: Dec 06, 2019 11:05:11 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

स्वस्थता प्रेरकों को मिला स्पोट्र्स आइकन सम्मान, मेडल हुए लॉंच
 

शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज

शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज

कोटा। शहर की सेहत के उत्सव वॉक-ओ-रन के चौथे सीजन की शुरूआत शुक्रवार से दो दिवसीय हेल्थ एक्सपो के साथ हो गई। झालावाड़ रोड स्थित रेजोनेन्स परिसर में हेल्थ एक्सपो में पहले दिन सुबह से शाम तक जोशीले कार्यक्रमों की धूम रही। एक्सपो का उद्घाटन जिला कलक्टर ओम कसेरा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, पूर्व महापौर महेश विजय, सीबीएसई सहोदय स्कूल्स गु्रप के चेयरमैन प्रदीपसिंह गौड़ ने किया। उद्घाटन में एसआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड प्रस्तुति दी। पांच अन्य स्कूलों की टीमें अतिथियों को सेंटर स्टेज तक लेकर आई। हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल के साथ टीम मौजूद थी। एक्सपो के तहत सुबह से शाम तक कई गतिविधियां हुई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।

मेडल का अनावरण

शाम को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पीएस चीमा ने वॉक-ओ रन के सुनहरे मेडल का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बहुत गर्व का विषय है कि कोटा में चार साल से वॉक-ओ-रन हो रहा है। इस आयोजन ने कोटा को देश के जीवंत शहरों में अग्रणी स्थान पर ला पहुंचाया है।
हेल्थ आइकन अवॉर्ड

शहर में स्वस्थता के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले तथा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया गया। इसमें स्पोट्र्स पर्सन्स तथा हेल्थ आइकन्स शामिल थे। स्पोट्र्स पर्सन्स में टेनिस खिलाड़ी सिमरन होरा, पर्वतारोही राधा राजोरा, रेसलर प्रिंस नरवाल, पावर लिफ्टर गजेन्द्र सिंह, फु टबाल खिलाड़ी मनमीत कौर, पॉवर लिफ्टर मधुलिका धर्मेन्द्र, साइक्लिस्ट स्वप्निल दाधीच, ताइक्वांडो प्लेयर मोहम्मद रेहान, रेसलर दीक्षा फ ौजदार, धावक शक्तिसिंह को स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज
विद्यार्थियों ने समां बांधा
एक्सपो में स्कूली विद्यार्थियों ने भी जलवे बिखेरे। पहले दिन करीब आधा दर्जन स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। किसी ने देशभक्ति गीतों पर तो किसी ने फि ल्मी गीतों पर सोलो व गु्रप डांस प्रस्तुत किया। इनमें श्रेष्ठ रहने वाले स्कूल में पुरस्कार स्वरूप हार्टवाइज की ओर से 50 प्रतिशत रियायती दर पर जिम लगाया जाएगा।
आर्ट गैलेरी का आकर्षण

एक्सपो में आर्ट फ ोर हार्ट गैलेरी भी आकर्षण का केन्द्र रही। गैलेरी में स्टूडेंट द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया। हार्टवाइज वॉक-ओ-रन में इस वर्ष तीन रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं। इसे लेकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉड्र्स की टीम कोटा आई है। पहला रिकॉर्ड सबसे अधिक संख्या में स्कूली स्टूडेंट्स की आर्ट फ ॉर हार्ट ड्राइंग कम्पीटिशन का होगा। दूसरा रिकॉर्ड 8 दिसम्बर को वॉक-ओ-रन के दौरान होने वाले जुम्बा का होगा। इसमें 15 हजार से अधिक शहरवासी एक साथ जुम्बा करेंगे। इसके साथ ही बच्चों की सबसे बड़ी 6 किमी वॉक
का भी रिकॉर्ड बनेगा।
शुरू हुआ शहर की सेहत का उत्सव, वॉक-ओ-रन की धूम से पहले हेल्थ एक्सपो का आगाज
हेल्थ टॉक में मिला ज्ञान
हार्टवाइज के तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि सेंटर स्टेज पर वॉक टू हेल्थ विषय पर आईएमए का पैनल डिस्कशन हुआ। इसमें डॉ.मामराज अग्रवाल, डॉ.अरूणा अग्रवाल, डॉ. राकेश जिन्दल, डॉ. जसवंत सिंह, डॉ.एस जायसवाल, डॉ. केके डंग, डॉ. जूझर अली, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ.आलोक गर्ग, डॉ. विक्रांत माथुर, डॉ.योगेश गौतम शामिल हुए। यहां डॉक्टर्स ने बताए कि खान-पान की बदलती जीवन शैली में यदि तदुरुस्त रहना है तो हमें नियमित व्यायाम करना होगा। छोटी-छोटी वॉक किस तरह बदलाव कर सकती है, तभी हम स्वस्थ रह सकते है। व्यायाम के साथ ही भरपूर नींद भी लेनी चाहिए। यहां प्रदूषण, तनाव से बचाव व अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई।
सेंटर स्टेज पर ये आकर्षण

सेंटर स्टेज पर दोपहर 2 बजे एक्सरसाइज के बेसिक्स सिखाए गए। 2.30 कम्पलीट एण्ड विन ऑन स्टेज स्ट्रैंथ चेक हुआ। साइक्लिंग के बेसिक्स सिखाए गए। 4 बजे योगा मेड इजी सेशन हुआ। मसाला भांगड़ा जुम्बा ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। म्यूजिक शो और डांस हुआ।

रजिस्ट्रेशन जारी

हेल्थ एक्सपो में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी हुए। एक्सपो शुरू होने के साथ ही लोगों की कतारें लग गई और रजिस्ट्रेशन करवाकर किट प्राप्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो