scriptउसके आने से पहले ही कोटा में बंद कर दी जाएगी बिजली सप्लाई.. | heavy boiler Trolla will pass through the city tomorrow night | Patrika News

उसके आने से पहले ही कोटा में बंद कर दी जाएगी बिजली सप्लाई..

locationकोटाPublished: Feb 23, 2020 08:20:43 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

भारी भरकम बॉयलर लेकर कल रात शहर से होकर गुजरेगा ट्रोलाकई इलाकों में आज रात बंद रहेगी बिजली

maxresdefault.jpg
कोटा. गुजरात से गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के लिए भारी भरकम बॉयलर को लेकर जा रहे ट्रोले को सोमवार रात शहर से होकर निकाला जाएगा। ट्रोला अभी अभेड़ा महल के पास खड़ा है। प्रशासन ने इसे सोमवार रात को शहर से होकर गुजरने की अनुमति दी है। ट्रोले में रखे बॉयलर की ऊंचाई अधिक होने के कारण शहर में यह जहां भी होकर गुजरेगा, उस जगह बिजली के तारों से इसके छूने की आशंका के चलते एहतियात के तौर पर बिजली बंद की जाएगी।

ट्रोला सोमवार रात 10 बजे अभेड़ा महल के पास से रवाना होकर बूंदी रोड होते हुए देर रात 2 बजे कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प पहुंचेगा। इस दौरान नांता, अभेड़ा महल, करणीमाता मंदिर, बडग़ांव, माहेश्वरी रिसोर्ट, कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प आदि क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
इसके बाद सोमवार देर रात 2 बजे से मंगलवार सुबह 4 बजे तक नयापुरा, एसपी ऑफिस सर्किल, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, जेल रोड, बोरखेड़ा, कृषि विज्ञान केंद्र, संतोष नगर, प्रताप नगर, बारां रोड, जयहिंद नगर आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। ट्रोले के साथ केईडीएल की टीमें भी मौजूद रहेंगी तथा जिस क्षेत्र से ट्रोला गुजरता जाएगा, उसके पीछे के क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जाएगी। ट्रोले के गुजरने में विलम्ब की स्थिति में बिजली बंद रहने के समय में भी परिवर्तन हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो