scriptभारी भरकम बॉयलर लेकर शहर से होकर गुजरेगा ट्रोला,कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली | Heavy boiler trolley will be pulled out through Kota city night | Patrika News

भारी भरकम बॉयलर लेकर शहर से होकर गुजरेगा ट्रोला,कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली

locationकोटाPublished: Jan 01, 2020 10:28:18 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

ट्रोले पर रखे बॉयलर की ऊंचाई अधिक होने के कारण…

भारी भरकम बॉयलर लेकर शहर से होकर गुजरेगा ट्रोला,कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली

भारी भरकम बॉयलर लेकर शहर से होकर गुजरेगा ट्रोला,कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली

कोटा. भारी भरकम बॉयलर को लेकर बूंदी रोड से बारां रोड पर जा रहे ट्रोले को गुरुवार देर रात कोटा शहर से होकर निकाला जाएगा। जिला प्रशासन ने इसे गुरुवार देर रात 10 बजे के बाद शहर में प्रवेश की अनुमति दी है। ट्रोले पर रखे बॉयलर की ऊंचाई अधिक होने के कारण शहर में जहां से भी इसे गुजारा जाएगा, वहां बिजली की लाइनों से इसके छूने की आशंका को देखते हुए संबंधित लाइनों में बिजली बंद रखी जाएगी।
नवसंवत्सर के मंत्रिमंडल में कन्या राशि के स्वामी बुध बनेंगे राजा, महिलाओ का बढेगा प्रभाव,चन्द्रमा संभालेंगे मंत्री पद

ट्रोला गुुरुवार रात 10 बजे बडग़ांव की ओर से शहर के लिए रवाना होगा। इस दौरान गुरुवार रात 10 बजे से देर रात 2 बजे तक बूंदी रोड पर नयाखेड़ा पेट्रोल पंप व कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रखी जाएगी। इसके बाद देर रात 2 बजे से शुक्रवार अलसुबह 4 बजे तक नयापुरा, एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, जेल रोड के आसपास, बोरखेड़ा, संतोषनगर, प्रतापनगर, बारां रोड, जयहिन्दनगर आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रखी जाएगी।
शुक्रवार सुबह 4 बजे से 6 बजे तक देवली अरब रोड, आकाशनगर, बख्शी स्प्रिंगडेल्स स्कूल, सालासर धाम, रायपुरा सर्किल, अमृतधाम, शगुन विला आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। ट्रोले के मार्ग में होने वाले विलम्ब की स्थिति में बिजली बंद होने के समय में परिवर्तन हो सकता है।
बिजली बंद

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक : बल्लभबाड़ी, सेवन वण्डर्स, संपूर्ण गुमानपुरा, आरपीएस कॉलोनी, सब्जीमंडी, सिंधी कॉलोनी, घोसी मोहल्ला, राजीव गांधी कच्ची बस्ती, कोटड़ी चौराहा, रावतभाटा रोड, न्यू कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, गुरुद्वारा, यादव मोहल्ला, फर्नीचर मार्केट, चौपाटी, शॉपिंग सेंटर, पंजाब सभा भवन, छावनी चौराहा, स्कूटर मार्केट, अजमेरी सोडा व कार शृंगार के आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : वॉटर पार्क बूंदी रोड, होटल मेनाल रेजीडेंसी के आसपास, गणपति नगर, विंडसोर पार्क के आसपास।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो