scriptWeather News : कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं बूंदाबांदी | Heavy Monsoon rain in kota | Patrika News
कोटा

Weather News : कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

बारां जिले के कस्बाथाना में पौन घंटे तेज बरसात

कोटाAug 24, 2019 / 07:02 pm

shailendra tiwari

Weather News : कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

Weather News : कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

कोटा. हाड़ौती में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। कोटा में सुबह से ही बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। उमस का जोर बना रहा। अधिकतम तापमान 31.1 व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
जिले के इटावा में सुबह करीब आठ बजे बीस मिनट तक बूंदाबांदी हुई। सुल्तानपुर में बादल छाए, लेकिन लोग गर्मी से बेहाल रहे। सांगोद व रामगंजमंडी में भी बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं।

यह भी पढ़ें

…जब कृष्ण जी के लिए समर्पित कर दी अपनी हवेली



झालावाड़ जिले के भीमसागर में सुबह करीब 10 मिनट बरसात हुई। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 24 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें

जेईई मेन व नीट यूजी की परीक्षा तिथियां जारी



बारां जिले में दो दिन की उमस के बाद मौसम ने करवट ली। कुछ क्षेत्र में दोपहर को बारिश हुई। इससे उमस से राहत मिली। कस्बाथाना कस्बे में करीब सवा ग्यारह बजे से पौन घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

परिवार के सदस्यों को घर नहीं छोड़ा तो कांस्टेबल ने किशोर को बेरहमी से पीटा, थाने पहुंचा तो पुलिस ने भगाया



बूंदी, बरूंधन व रामंगजबालाजी में सुबह कुछ देर बूंदाबांदी हुई। बाद में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में धूप भी खिली जिससे उमस हो गई। शाम को फिर से बादल घिर आए। लोगों ने चिपचिप भरी उमस से राहत महसूस की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो