script

राजस्थान में यहां…आया सावन झूम के, मार्ग बाधित, नदियां उफनी

locationकोटाPublished: Jul 25, 2021 07:45:21 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कालीसिंध बांध के 4 गेट खोलकर 47 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरूआहू नदी में उफान, डग-पिड़ावा मार्ग बाधितहरनावदा पीथा के पास आहू नदी पुल पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहीचंवली नदी उफ नी, स्वास्थ्य केन्द्र में पानी घुसा

राजस्थान में यहां...आया सावन झूम के, मार्ग बाधित, नदियां उफनी

राजस्थान में यहां…आया सावन झूम के, मार्ग बाधित, नदियां उफनी

कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार को सावन माह के पहले दिन झूमकर मेघ बरसे। झालावाड़ जिले में कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। सबसे ज्यादा बारिश डग में 54 एमएम हुई। इससे चौमहला व डग सहित कई क्षेत्रों में गांवों के रास्ते अवरुद्ध हो गए। आहू नदी उफान पर होने से डग-पिडावा मार्ग बाधित हो गया। कालीसिंध बांध के 4 गेट खोलकर 47 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई।

वहीं, चौमहला क्षेत्र में छोटी कालीसिंध नदी में पानी की अधिक आवक होने से चौमहला-रावतपुरा मार्ग बंद हो गया। झालावाड़ शहर, झालरापाटन, रायपुर, सुनेल, पगारिया सहित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 24 डिग्री रहा। इधर पिड़ावा क्षेत्र में बारिश से चंवली नदी उफान पर आ गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी घुस गया। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते आहू नदी में उफान आ गया। हरनावदा पीथा के पास पुल पर खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है। इसके चलते डग-पिड़ावा मार्ग बाधित हो गया। जिले में अब तक 235.46 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है।
केशवरायपाटन में तेज बारिश
बूंदी जिले के केशवरायपाटन में तेज बारिश हुई। बूंदी व तालेड़ा में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। शाम पांच बजे तक बूंदी में 5, तालेड़ा में 7, केशवरायपाटन में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।
दिन में तेज बारिश, फिर उमस का जोर
कोटा शहर समेत जिले में मौसम में बदलाव रहा। सुबह तेज धूप रही, फिर बादल छाए। उसके बाद उमस का जोर रहा। काली घटाएं छाई और दोपहर एक बजे करीब तेज बारिश हुई। बारिश का दौर करीब 15 मिनट चला। उसके बाद मौसम साफ हो गया, फिर बादल छाए रहे और शाम तक उमस का जोर रहा। हवा नहीं चलने से कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर साबित हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे की आद्र्रता 91 प्रतिशत व शाम की 76 प्रतिशत रही। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो