scriptMonsoon alert…जोरदार बारिश, चवली नदी उफान पर | Heavy rain, Chawli river in spate | Patrika News

Monsoon alert…जोरदार बारिश, चवली नदी उफान पर

locationकोटाPublished: Jun 23, 2021 08:26:16 pm

– मानसून की पहली मूसलाधार बारिश, किसानों के चेहरे खिले- चवली नदी में धीरे- धीरे बढ़ रहा है जल स्तर

Monsoon alert...जोरदार बारिश, चवली नदी उफान पर

Monsoon alert…जोरदार बारिश, चवली नदी उफान पर

झालावाड़। झालावाड़ जिले में बुधवार शाम को मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई है। पिड़ावा, मनोहरथाना, चौमहला क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। पिड़ावा के ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने से शाम को चवली नदी उफान पर आ गई। धीरे-धीरे जल स्तर बढ़ रहा है। उधर झालावाड़ शहर में दिनभर उमस भरी गर्मी रही वहीं शाम को हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया। बादल छाए रहे लेकिन दिन भर से ही बिन बरसे निकल गए। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री रहा मनोहरथाना में बुधवार शाम को मानसून की पहली बारिश हुई। करीब 30 मिनट तक तेज हवाओं के साथ बरसा पानी बाजारों में बह निकला। पूरे दिन उमस का असर रहा। शाम को अचानक बारिश हुई। पहले रिमझिम फिर तेज हवाओं के साथ बारिश होने से अ फरा तफ री मच गई। पनवाड़। कस्बे में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। बुधवार शाम पांच बजे करीब दस मिनट तक झमाझम बरसात हुई। इसके कारण सडको पर पानी बह निकला। सुबह से पड रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बरसात के बाद आसमान में अंधेरा छा गया। चौमहला : चौमहला.गंगधार सहित क्षेत्र में बुधवार शाम को करीब एक घण्टे तक झमाझम बरसात हुई। जिससे किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता छा गई। वही गर्मी व उमस से लोगो को राहत मिली तथा मौसम सुहावना हो गया। चौमहला में सुबह से मौसम साफ था तथा तेज धूप गर्मी थी शाम होते होते मौसम ने करवट ली तथा आसमान में घने काले बादल छा गए। शाम 6 बजे से एक घण्टा तक मूसलाधार बरसात हुई। जिससे खाल नालो में पानी बह निकला। अच्छी बारिश के बाद अब बुवाई योग्य शेष रहे क्षेत्र में बुवाई कार्य शुरू हो सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो