यहां हुई भारी बारिश, सबसे बड़े बांध के गेट खोले, बुधवार को ऐसा रहेगा मौमस
कोटाPublished: Oct 12, 2022 08:01:26 am
- अचानक पानी की जोरदार आवक होने पर इस बांध के सात गेेट खोले, कई जिलों में अर्लट


यहां हुई भारी बारिश, सबसे बड़े बांध के गेट खोले, बुधवार को ऐसा रहेगा मौमस
जयपुर, कोटा। राजस्थान में मंगलवार को मौसम भले ही सूखा रहा, लेकिन चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में मंगलवार शाम को अचानक पानी की जोरदार आवक होने लग गई। इसके चलते गांधी सागर बांध के एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इसके बाद रात 12 बजे कोटा बैराज के सात गेट खोलकर 40 हजार क्यूसेक पानी की निकास शुरू की गई। मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने के चलते गांधी सागर बांध में पानी की आवक बढ़ गई। उधर कोटा संभाग समेत प्रदेश में बुधवार को भी मौसम साफ रहेगा।
मध्यप्रदेश से पानी की आवक होने से अक्टूबर में मंगलवार को दूसरी बार गांधी सागर व राणा प्रताप सागर बांध के गेट खोल पानी की निकासी की गई। गांधीसागर में पानी की आवक के बाद एक गेट खोलकर 19 हज़ार 545 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। राणा प्रताप सागर बांध से भी एक गेट खोलकर 34 हज़ार 330 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जवाहर सागर बांध पर 2 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई।