script

BIG NEWS: चौंकाने वाला खुलासा: असुरक्षित है कोटा पुलिस, सिर पर लटकी है तलवार

locationकोटाPublished: Jul 23, 2018 01:25:05 am

Submitted by:

​Zuber Khan

लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का जिम्मा जिन पर है वह खुद सुरक्षित नहीं। उनके सिर पर हादसे की आशंका की तलवार लटकी रहती है।

police

BIG NEWS: चौंकाने वाला खुलासा: असुरक्षित है कोटा पुलिस, सिर पर लटकी है तलवार

कोटा. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का जिम्मा जिन पर है वह खुद सुरक्षित नहीं। उनके सिर पर हादसे की आशंका की तलवार लटकी रहती है। शहर में पुलिसकर्मियों के कार्यस्थलों पर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा। कई पुलिस चौकियों के हाल ऐसे हैं कि कभी भी हादसा हो सकता है।
OMG: पुश्तैनी मकान के लिए भाइयों में खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर किया चाकू, तलवारों से हमला, दो गंभीर घायल

शहर में कई पुलिस चौकियां जर्जर भवनों में संचालित हंै। बारिश के चलते इनकी छतें टपक रही है। कई जगह प्लास्टर उखड़े हैं तो कई जगह दीवारों में दरारें हैं। बरसाती पानी व सीलन के चलते दीवारों में करंट तक आने का खतरा रहता है। संवाददाता ने शहर में संचालित कुछ पुलिस चौकियों में जाकर देखा तो यह हाल नजर आए।
यह भी पढ़ें

कोटा में मूसलाधार बारिश से चंबल नदी उफनी, सड़क पर तीन फीट पानी, तेज बहाव में फंसे लोग



फाइलें-दस्तावेजों की दिक्कत

पुलिसकर्मियों को इन चौकियों में रखे दस्तावेज व फ ाइलें आदि बरसात के पानी से बचाने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस के आला अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं। मरम्मत नहीं होने से पुलिसकर्मियों को हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। लेकिन अधिकारियों के सामने बोल नहीं पाने की मजबूरी के चलते इसी आशंका के बीच काम करने को मजबूर हैं।
OMG: 6 घंटे की बारिश से नदी-नालों में आया उफान, 2 घंटे 200 बच्चों की अटकी जिंदगी

1. बरसात में चौकी में भर जाता पानी

न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित चौकी पूरी तहर से जर्जर हो रही है। छत से कभी सीमेंट गिरता है तो कभी छज्जा टूट कर गिर जाता है। बारिश के दिनों में चौकी में पानी भर जाता है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को पानी के बीच ही बैठकर काम करना पड़ता है।
OMG: दो भाइयों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

2. छत टपकती है, भीगता सामान

लाड़पुरा चौकी की हालात भी ठीक नहीं। बारिश आने के साथ ही यहां पुलिसकर्मी की दौड़भाग शुरू हो जाती है। अपने सामनों को बरसाती पानी से भीगने के लिए बचाने के लिए इन्हें मशक्कत करनी पड़ती है। यहां छतों से पानी टपकता है। दीवारों में सीलन के कारण कई बार तो सीमेंट भी गिरता है।
heavy rain : कोटा में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफने, पुलियाओं पर 2 फीट पानी

3. नई चौकी में ‘टपका, पुरानी में करते काम

बडग़ांव चौकी की जर्जर अवस्था होने के कारण यहां नई चौकी भवन का निर्माण करवाया गया था। लेकिन जब इसकी स्थिति देखी तो नई से तो पुरानी ही चौकी ठीक हालात में लग रही थी। नई चौकी में लगाया गया फर्श पूरी तरह से उखड़ चुका है। कमरें में पानी टपकता है। ऐसे में पुलिसकर्मी पुरानी चौकी में ही काम कर रहे हैं। हालांकि पुरानी चौकी में भी कई जगह से पानी टपकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो