Heavy Rain Alert: प्रदेश में 26 जून के बाद मानसून की एंट्री हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जून के बीच मानसून प्रवेश कर जाएगा। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आज भी जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। आज उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्व राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून प्री गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं 27 और 28 जून को कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार है।
यहां हुई बारिश
वहीं पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश नागौर के नावां में 68 एमएम और पूर्वी राजस्थान के टोंक के मालपुरा में 30 एमएम दर्ज की गई। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी के क्षेत्रों के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में आगामी 72 घंटे के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है और हीटवेव चल सकती है।