scriptझालावाड़ के खानपुर में बाढ़ के हालात…देखें तस्वीरें | heavy-rains-in-rajasthan turns into flood | Patrika News
कोटा

झालावाड़ के खानपुर में बाढ़ के हालात…देखें तस्वीरें

छबड़ा में 8 इंच बारिश, हाड़ौतीभर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश

कोटाJul 12, 2018 / 09:59 pm

shailendra tiwari

flood

झालावाड़ के खानपुर में बाढ़ के हालात…देखें तस्वीरें

कोटा. हाड़़ौती में बुधवार रात से ही मानसून फिर से सक्रिय हो गया। बुधवार रात हाड़ौती के कई गांव-कस्बों में अच्छी बारिश हुई। गुरुवार को भी कई इलाकों में तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई। यह दौर शाम तक जारी रहा। सबसे ज्यादा छबड़ा में 8 इंच (196 एमएम) बारिश दर्ज की गई।
यहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जोरदार बारिश हुई। इससे नदी-नालों में उफान आ गया। इसके बाद बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। बारिश से सड़कें दरिया बन गई। निचली बस्तियों में पानी भर गया। दुकानों में रखा सामान गीला हो गया।
BIG NEWS: रावतभाटा POLICE inspector के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ और कीडनेप का केस दर्ज


इसके अलावा बारां के किशनगंज, भंवरगढ़, नाहरगढ़, सारथल, कवाई, जलवाड़ा में भी बारिश हुई। छीपाबड़ौद में 90, अटरू में 80 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा।
आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग: चौथे राउण्ड का सीट आवंटन जारी

कोटा शहर में सुबह धूप रही। दोपहर बाद बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। शहर में बीते 24 घंटे में 14.5 एमएम, वहीं दोपहर 12 से शाम 5.30 बजे तक 5.6 एमएम बारिश हुई। जिले के सांगोद, कनवास, रामगंजमंडी में सुबह से रिमझिम होती रही। इटावा में दोपहर में 20 मिनट तेज बारिश हुई। मंडाना, चेचट में रिमझिम, मोईकलां में चार घंटे तक बारिश हुई। अधिकतम तापमान 32.4 व न्यूनतम 25.6 डिग्री रहा। बूंदी जिले में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर 3.30 बजे के करीब बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान 35.6 व न्यूनतम 28 डिग्री रहा।
कांग्रेस को वॉक-ओवर देने के मूड में नहीं है भाजपा…

flood

रूपली नदी उफान पर
झालावाड़ जिले में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। खानपुर की रूपली नदी उफान पर है। बाढ़ के हालात बन गए हैं। प्रशासन निपटने की तैयारी में जुटा है। नदी में उफान से सूमर सहित आस-पास के क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। बकानी, रायपुर, खानपुर, रटलाई, झालरापाटन, चौमहला में बारिश हुई। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 25 डिग्री रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो