Monsoon Update News ... राजस्थान में गुरुवार को यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, सावधान रहिए
कोटाPublished: Sep 22, 2022 08:57:15 am
- राजस्थान में मानसून फिर हुआ सक्रिय, प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर होगी अच्छी बारिश


Monsoon Update News ... राजस्थान में गुरुवार को यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, सावधान रहिए
जयपुर, कोटा। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। इससे दो दिनों के दौरान पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही आगामी दो-तीन दिन में कोटा और भरतपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 22 सितम्बर को कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है। कोटा समेत हाड़ौती अंचल में गुरुवार अलसुबह बादल छाए हुए थे। बारिश जैसा मौसम हो रहा था। कोटा में बुधवार को शाम को हल्की बारिश हुई।