scriptरंगारंग छे कोटा को मेळो | Patrika News
कोटा

रंगारंग छे कोटा को मेळो

5 Photos
5 years ago
1/5

पेट की कमाई की खातिर कैसे-कैसे करतब करवा रही जिंदगी : मेला सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ही नहीं बल्कि रोजीरोटी कमाने का भी बड़ा केन्द्र है। रस्सी पर चलकर करतब दिखाती नन्ही बालिका।

2/5

रंगबिरंगे ऊंचे-ऊंचे झूले बड़ा रहे लोगों का रोमांच : ऊंचे-ऊंचे और रोमांचक झूलों के लिए मशहूर दशहरा मेले में डोलर, चकरी, गणेश झूला ऐसे हैं जो ज्यादातर लोगों को पसंद हैं।

3/5

कलाई पर मनपसंद टैटू गुदवाकर बढ़ाइए अपना स्वैग : दशहरा मेला यहां आने वाले टैटू कलाकारों के लिए भी खासा प्रसिद्ध है। कई लोग इसीलिए सालभर मेले का इंतजार करते हैं।

4/5

इन्हीं नाजुक हाथों से बनकर तैयार होते हैं मजबूत लठ : कहने को तो उत्तरप्रदेश के भीमसेनी लठ बहुत ही मशहूर हैं, पर ऐसा नहीं है। कोटा में आने वाले उज्जैन के देशी लठ भी किसी से कम नहीं।

5/5

बुलबुले बन कर हवा में तैर रही खुशियां और उमंग :मेले में आने वालों में बड़ी संख्या बच्चों की ही नहीं हर उम्र वर्ग के लोगों की होती हैं, यहां आकर बड़े और युवा भी बच्चों जैसी खुशी महसूस करते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.