कोटा में दिखी मानवता की मिसाल : कैंसर पीडि़त मुस्लिम युवक के लिए हिन्दू युवक ने उपवास तोड़ डोनेट की एसडीपी
कोटाPublished: Sep 22, 2022 12:30:58 am
कोटा शहर में ब्लड कैंसर से पीडि़त मुस्लिम युवक के लिए जरूरत पड़ने एक हिन्दू युवक ने एकादशी का उपवास तोड़कर एसडीपी डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की।


कोटा में दिखी मानवता की मिसाल : कैंसर पीडि़त मुस्लिम युवक के लिए हिन्दू युवक ने उपवास तोड़ डोनेट की एसडीपी
कोटा शहर में बुधवार को साम्प्रदायिक तनाव को पीछे छोड़ साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। कोटा शहर में ब्लड कैंसर से पीडि़त मुस्लिम युवक के लिए जरूरत पड़ने एक हिन्दू युवक ने एकादशी का उपवास तोड़कर एसडीपी डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की। टीम जीवनदाता संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के नासिर शेख (55) अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें एसडीपी की आवश्यकता का मैसेज देखकर विजय नन्दवाना (24) ने एसडीपी डोनेट की इच्छा जाहिर की और ब्लड बैंक पहुंचकर एसडीपी डोनेट की। उन्होंने एकादशी का उपवास तोड़कर अन्न ग्रहण किया और फिर एसडीपी डोनेट कर मानवता का धर्म निभाया।