scriptभामाशाहमंडी में अवकाश, खाद्य तेलों में रही तेजी, देखें मंडी भाव | Holiday in Bhamashah Mandi, edible oils remained high, see market rates | Patrika News
कोटा

भामाशाहमंडी में अवकाश, खाद्य तेलों में रही तेजी, देखें मंडी भाव

Mandi News: कोटा सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी व जेवराती सोने में तेजी रही। चांदी में 500 रुपए तेज होकर भाव 85200 प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 250 रुपए तेज होकर 73950 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 74350 हो गए।

कोटाSep 13, 2024 / 11:36 am

Akshita Deora

Kota Mandi News: भामाशाहमंडी में गुरुवार को पल्लेदार एसोसिएशन के चुनाव के चलते अवकाश रहा। इससे जिंसों की खरीद-फरोख्त नहीं हुई, वहीं किराना बाजार में खाद्य तेल के भावों में तेजी रही।

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1890, चंबल 1840, सदाबहार 1760, लोकल रिफाइंड 1650, सोयुग गोल्ड 1745, दीप ज्योति 1775, सरसों स्वास्तिक 2440, अलसी 2220 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2930, स्वास्तिक निवाई 2575, कोटा स्वास्तिक 2530, सोना सिक्का 2750 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1625, अशोका 1625 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4025 से 4065 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 7850, कोटा फ्रेश 7740, पारस 8080, नोवा 7700, अमूल 8650, सरस 8400, मधुसूदन 8540 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 8000-9000, पौना 5500-6500, डबल टुकड़ी 4500-5400, टुकड़ी 3200-4200, गोल्डन बासमती साबुत 8000-10000, कणी 3500-4000, पोहा 3900-5500। मूंग दाल 8800-9300, मूंग मोगर 9700-10300, उड़द दाल 10000-10800, उड़द मोगर 10800-12600, तुअर दाल 14000-16200, चना दाल 9100-9400, मसूर दाल 7000-7300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में आई बाढ़, स्कूलों की छुट्टियों के बीच IMD ने आज 7 जिलों में दिया Double Alert

कोटा सर्राफा : सोना व चांदी तेज


कोटा सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी व जेवराती सोने में तेजी रही। चांदी में 500 रुपए तेज होकर भाव 85200 प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 250 रुपए तेज होकर 73950 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 74350 हो गए।
गोल्ड (24 k) : 73600
गोल्ड (22 k) : 68148
गोल्ड (20 k) : 64000
गोल्ड (18 k) : 58880
गोल्ड (14 k) : 51831
(प्रति 10 ग्राम: जीएसटी व अन्य खर्चे अलग)

Hindi News / Kota / भामाशाहमंडी में अवकाश, खाद्य तेलों में रही तेजी, देखें मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो