24 घंटे बाद मिला होमगार्ड जवान का शव, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
कोटाPublished: Feb 23, 2023 12:36:39 am
गृह क्लेश के चलते चंबल नदी में लगाई थी छलांग
दूसरे दिन भी प्रशासन रहा मौके पर मौजूद


24 घंटे बाद मिला होमगार्ड जवान का शव, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
रावतभाटा. समरब्रिज से चंबल नदी में छलांग लगाकर जान देने वाले होमगार्ड के जवान कालू प्रजापत का शव 24 घंटे बाद बुधवार अपरान्ह साढ़े चार बजे समरब्रिज से 250 फीट दूरी पर मिला। एसडीआरएफ कोटा टीम ने शव को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से शव उपजिला अस्पताल मोर्चरी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा। गौरतलब है कि राणा प्रताप सागर पन बिजलीघर में तैनात होमगार्ड कालू प्रजापत ने गृह क्लेश के चलते मंगलवार अपरान्ह समरब्रिज से चंबल नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया, अंधेरा होने से अभियान रोक दिया था।
एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्च अभियान