कोटा

हनी ट्रैप का मामला, दो शिक्षकों को ब्लैकमेल कर 5 लाख वसूले

पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में दो शिक्षकों को फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है

कोटाJun 04, 2021 / 10:25 pm

Ranjeet singh solanki

हनी ट्रैप का मामला, दो शिक्षकों को ब्लैकमेल कर 5 लाख वसूले

खानपुर (झालावाड़). पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में दो शिक्षकों को फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अनिल पांडे ने बताया कि बारां जिला निवासी एक महिला ने सोशल मीडिया पर खानपुर निवासी दो शिक्षकों से दोस्ती कर ली। उसके बाद उन्हें अपने कमरे पर बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। महिला ने दोनों शिक्षकों से 5 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। इसके बाद भी महिला की ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई तो दोनों शिक्षकों ने गुरुवार को खानपुर थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर महिला को शुक्रवार को बारां जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला से पूछताछ की है। महिला शिक्षकों को बारां बुलाई थी। वह बारां में किराये के मकान में रहती थी। महिला ने दोनों शिक्षकों के साथ आपत्तिजनक अवस्था के वीडियो बनाए थे। बाद में वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी। परेशान होकर शिक्षकों ने पुलिस में शिकायत दी।

Home / Kota / हनी ट्रैप का मामला, दो शिक्षकों को ब्लैकमेल कर 5 लाख वसूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.