कोटा

BIG NEWS: कोटा में नदियां उफनी, पुलियाओं पर 2 फीट पानी, कई गांवों का सम्पर्क कटा

जिले में सोमवार को भी कई जगह बारिश की झड़ी लगी रही चंबल व पार्वती नदी में उफान से इटावा से सवाईमाधोपुर व श्योपुर मार्ग अवरुद्ध है।

कोटाJul 23, 2018 / 11:55 pm

​Zuber Khan

BIG NEWS: कोटा में नदियां उफनी, पुलियाओं पर 2 फीट पानी, कई गांवों का सम्पर्क कटा

कोटा. जिले में सोमवार को भी कई जगह बारिश की झड़ी लगी रही चंबल व पार्वती नदी में उफान से इटावा से सवाईमाधोपुर व श्योपुर मार्ग अवरुद्ध है। चंबल की झरेल पुलिया व खातौली के निकट पार्वती नदी की पुलिया पर पानी आने से वाहनों की आवाजाही ठप है। सांगोद में दिन भर बारिश का दौर जारी रही। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई। कुंदनपुर क्षेत्र में बारिश से किशनपुरा स्थित उजाड़ की पुलिया पर पानी आने के कारण एक दर्जन गांवों का कुंदनपुर से संपर्क कटा रहा। चेचट क्षेत्र में खेड़़ली-अमजार मार्ग व खेड़ारुद्धा मार्ग बंद है।
 

 

BIG NEWS: चौंकाने वाला खुलासा: असुरक्षित है कोटा पुलिस, सिर पर लटकी है तलवार

रामगंजमंडी क्षेत्र में दूसरे दिन भी सुबह से बारिश का दौर जारी रहा। अरण्डखेड़ा क्षेत्र में लगातार बारिश से दीपपुरा मोड बस्ती में पानी भर गया। सुल्तानपुर, इटावा रावतभाटा व सीमलिया क्षेत्र में भी बारिश जारी रही। मोईकला कमोलर क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। कमोलर में पानी की निकासी नहीं होने से बस्ती में पानी भरने पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी के प्रबंध किए।
 

 

OMG: पुश्तैनी मकान के लिए भाइयों में खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर किया चाकू, तलवारों से हमला, दो गंभीर घायल

जान जोखिम में डालकर लोग पार करते रहे पुलिया

कनवास. क्षेत्र में गत दिनों से लगातार हो रही बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। यहां सुबह 6 बजे से ही बारिश शुरू हुई तो दोपहर तक रिमझिम तो कभी झमाझम चलती रही। घरों की छतें टपकने लगी और दीवारों में सीलन आ गई।
वहीं, मसानी पुलिया पर सुबह आधा फीट पानी आ गया। नदी में तेज बहाव के कारण शाम साढ़े चार बजे तक पुलिया पर दो फीट हो गया। इसके अलावा कस्बे से बस स्टैण्ड जाने वाली पुलिया पर 5 इंच पानी बहने लगा।
 

 

यह भी पढ़ें

कोटा में मूसलाधार बारिश से चंबल नदी उफनी, सड़क पर तीन फीट पानी, तेज बहाव में फंसे लोग



छाली घटा की पुलिया क्षतिग्रस्त, सम्पर्क कटा
छाली घटा की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। रामनगर टापरियां गांव का कस्बे से सम्पर्क कट गया। पुलिया पर दो फीट पानी होने के बावजूद राहगीरों को पुलिया पार करने से रोकने के लिए यहां पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं रहे। इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते नजर आए।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.