scriptपानी पिलाते वक्त घोड़ी ने मारी लात, टूटा दम | Horse attack old man, died during treatment | Patrika News

पानी पिलाते वक्त घोड़ी ने मारी लात, टूटा दम

locationकोटाPublished: Feb 16, 2020 04:31:40 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

4 दिन से एमबीएस अस्पताल में चल रहा था मृतक का इलाज
 

पानी पिलाते वक्त घोड़ी ने मारी लात, टूटा दम

पानी पिलाते वक्त घोड़ी ने मारी लात, टूटा दम

कोटा. बूंदी सदर थाना क्षेत्र के अस्तौली गांव में घोड़ी द्वारा लात मारने से एक व्यक्ति की एमबीएस अस्पताल में रविवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के अस्तौली गांव निवासी भंवरलाल मीणा (५५) को गांव में घोड़े को पानी पिलाते समय घोड़ी के लात मारने से घायल होने पर 12 फरवरी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उन्होंने उपचार के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया।
READ MORE : कोटा में नगर निगम चुनावों के लेकर आई बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

बूंदी सदर थाना एसआई श्यामसुंदर ने बताया कि अस्तौली निवासी भंवरलाल को पानी पिलाते समय घोड़ी द्वारा लात मारने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उन्होंने उपचार के दौरान एमबीएस तोड़ दिया। परिजनों की और से पुलिस कार्रवाई नहीं चाहने बाबत लिख कर देने से मृतक एक व्यक्ति का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
READ MORE : वृद्धा के घर पेंशन आदेश लेकर पहुंचे कलक्टर, बोले देरी के लिए माफी मांगता हूं


डंपर की टक्कर से अधेड़ घायल

कोटा. भवानीमंडी थाना क्षेत्र के रुगेजा गांव में डंपर से डंपर की टक्कर होने से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार अनन्तपुरा बरड़ा बस्ती निवासी हेमराज धाकड़ (५०) किसी काम से अपने गांव गया हुआ था। गांव से वापस लौट कर आते समय झालावाड़ में जोगिया गांव चौराहे के पास डंपर से डंपर की टक्कर होने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बुजुर्ग का उपचार एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो