scriptआईबी ऑफिसर की जिंदगी की कीमत सिर्फ 20 हजार | Value of an IB officer life is only 20 thousand | Patrika News
कोटा

आईबी ऑफिसर की जिंदगी की कीमत सिर्फ 20 हजार

ट्रक से कुचलने के लिए कांस्टेबल प्रवीण ने 20 हजार रुपए दिए थे शाकिर को

कोटाJun 22, 2018 / 08:17 pm

​Zuber Khan

crime

crime

झालावाड़. इस साल 14 फरवरी को दिल्ली के आईबी ऑफिसर चेतन प्रकाश गलाना की सदर थाना क्षेत्र के रलायता रेलवे पुलिया के निकट की गई हत्या से पहले 5 जनवरी को ट्रक से कुचलने का प्रयास भी किया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एसीबी कांस्टेबल प्रवीण राठौर के साथी ट्रक चालक शाकिर को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

कहीं आप तो नहीं हुए झोलाछाप चिकित्सक के शिकार



पुलिस उपअधीक्षक छगनसिंह राठौड़ ने बताया कि चेतन की हत्या के इरादे से प्रवीण ने शाहरुख के साथ 4 जनवरी 2018 को रामगंजमंडी से झालावाड़ आते समय ट्रक से कुचलने की साजिश रची। इसमें नला मोहल्ला निवासी ट्रक चालक शाकिर को 20 हजार रुपए देकर शामिल किया। शाकिर को ट्रक से चेतन की स्कूटी को टक्कर मारनी थी, लेकिन सुकेत के निकट एनवक्त पर चेतन बच गया। दूसरे दिन रामगंजमंडी लौटते हुए चेतन की स्कूटी को शाकिर ने फरहान व प्रिंस की मदद से ट्रक से पीछा कर झिरनिया घाटी स्थित हनुमान मंदिर के निकट टक्कर मारी, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और चेतन गंभीर घायल हो गया, लेकिन जान बच गई। पुलिस ने शाकिर को चेतन की हत्या के प्रयास में बुधवार रात गिरफ्तार किया। ट्रक का खलासी फरीद फरार है।

यह भी पढ़ें

मृतक बंशीलाल के परिजनों को मिले न्याय,माली समाज ने सीएम को सौंपे ज्ञापन



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो