scriptNational Girl Child Day: बेटियों को मिला सम्मान तो चेहरे खुशी से खिले | If daughters get respect, then faces bloom wi | Patrika News
कोटा

National Girl Child Day: बेटियों को मिला सम्मान तो चेहरे खुशी से खिले

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें सभी ब्लॉक स्तर पर सरकारी स्कूलों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2021 में उच्च अंक प्राप्त करने वाली 24 बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
 

कोटाJan 25, 2022 / 01:32 pm

Abhishek Gupta

National Girl Child Day: बेटियों को मिला सम्मान तो चेहरे खुशी से खिले

National Girl Child Day: बेटियों को मिला सम्मान तो चेहरे खुशी से खिले

कोटा. जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसमें सभी ब्लॉक स्तर पर सरकारी स्कूलों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2021 में उच्च अंक प्राप्त करने वाली 24 बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने कहा कि देश एवं समाज के विकास में बालिकाओं की महती भूमिका हैं। वे निरंतर शिक्षा प्राप्त कर अभिभावकों व देश का नाम रोशन करे। उन्होंने बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र बालिकाओं को समय पर लाभान्वित किया जाएं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण वर्मा ने बालिकाओं में भेदभाव नहीं करने की बात कही। एडीएम सीलिंग सत्यनारायण आमेठा ने प्रियदर्शिनी, देवनारायण स्कूूटी, गार्गी पुरस्कार व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं के बारे में बताया। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार मीणा ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित बालिकाओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/incident-of-shri-radhe-vihar-colony-located-in-kota-raipur-7296596/

जन शिक्षण संस्थान कोटा की ओर से बोरखेड़ा स्थित एक केन्द्र पर राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के मानद सलाहाकार राजीव मल्होत्रा, आरपी गुप्ता, संस्थान निदेशक मुकेश राठौर, संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र लोहमी, कार्यक्रम अनुदेशक सीमा शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने तिलक एवं माल्यार्पण कर बालिकाओं का सम्मान किया।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/surya-namaskar-unique-work-of-kota-students-7296568/

बेटियों व अभिभावकों को किया सम्मानित

चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य भवन सभागार में जिले में शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 बालिकाओं और नसबंदी ऑपरेशन करवाने वाले 14 अभिभावकों को उपहार दिए गए। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. गोविन्द सिंघल व डॉ. घनश्याम मीना, आरसीएचओ डॉ. रमेश कारगवाल, डॉ. देवेन्द्र झालानी, डीपीएम नरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. अभिमन्यु शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक प्रमोद कंवर व जिला आईईसी समन्वयक सरफ राज खान ने उपहारों का वितरण किया। इससे पूर्व बेटी बचाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट और मुखबिर योजना का संदेश देने के लिए 6 माइकिंग जागरूकता रथों को सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Home / Kota / National Girl Child Day: बेटियों को मिला सम्मान तो चेहरे खुशी से खिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो