जेईई टॉपर्स की आईआईटी बॉम्बे पहली व दिल्ली दूसरी पसंद
कोटाPublished: Nov 12, 2022 08:19:09 pm
काउंसलिंग में आईआईटी की 29 सीटों पर नहीं हुआ आवंटन


जेईई टॉपर्स की आईआईटी बॉम्बे पहली व दिल्ली दूसरी पसंद
देश के शीर्ष इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान आईआईटीज में प्रवेश के उपरान्त आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। इस वर्ष भी आईआईटी बॉम्बे टॉपर्स की पहली पसंद रही। इसके बाद आईआईटी दिल्ली को प्राथमिकता दी गई। जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाइ 38296 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। इन विद्यार्थियों में से 23359 ऐसे थे, जिनकी च्वाॅइस फिलिंग में पहली प्राथमिकता आईआईटी बॉम्बे कम्प्यूटर साइंस रही।