scriptआईआईटी की सीट विड्रॉअल कर दे सकेंगे जेईई एडवांस…छठे राउण्ड का सीट आवंटन जारी | IIT-NIT Counseling JEE Advance able to pay Vidyalal tax IIT next year | Patrika News

आईआईटी की सीट विड्रॉअल कर दे सकेंगे जेईई एडवांस…छठे राउण्ड का सीट आवंटन जारी

locationकोटाPublished: Jul 15, 2019 08:20:55 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

IIT-NIT Counseling देश की आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफ टीआई समेत 107 कॉलेजों की ज्वॉइंट सीट काउंसलिंग के छठे राउण्ड का सीट आवंटन

IIT-NIT Counseling JEE Advance able to pay Vidyalal tax IIT next year

आईआईटी की सीट विड्रॉअल कर दे सकेंगे जेईई एडवांस…छठे राउण्ड का सीट आवंटन जारी

कोटा. देश की आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफ टीआई समेत 107 कॉलेजों की ज्वॉइंट सीट काउंसलिंग के छठे राउण्ड का सीट आवंटन सोमवार दोपहर जारी कर दिया गया। जिन विद्यार्थियों को छठे राउण्ड में प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें 17 जुलाई शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने कॉलेज आवंटन के बाद फ्लॉट एवं स्लाइड के विकल्प को चुन रखा है, उन्हें सातवें एवं अंतिम राउण्ड के उपरान्त आवंटित कॉलेज में ही फ ाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियों के अनुसार रिपोर्ट करना होगा।
छठे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद आईआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 11828 रही। फ ीमेल न्यूट्रल पूल से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 19879 रही। इसके अतिरिक्त एनआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 1082601 रही। ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक 38952 एवं जीएफ टीआई की क्लोजिंग रैंक 550042 रही।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड तक अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और अगले वर्ष भी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के इच्छुक हैं, उन्हें निर्धारित तिथि तक सीट विड्रॉअल करवाना आवश्यक है, अन्यथा वह अगले वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे। बशर्ते ऐसे विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की अन्य पात्रताओं को पूरा करते हों।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो